Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फिर गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गुरुवार (27 मार्च) को मुठभेड़ हुई। जुठाना में 4-5 आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। फायरिंग के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। सेना और पुलिस के जवान अलर्ट मोड पर हैं। हीरानगर सेक्टर में एक-एक वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
Firing in the Kathua after some terrorists spotted in the area. The area has been cordoned off by Security Forces: Jammu & Kashmir Police
— ANI (@ANI) March 27, 2025
24 को हुई थी मुठभेड़, भाग गए थे टेररिस्ट
बता दें कि सोमवार (24 मार्च) को कठुआ के हीरानगर सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। तब आतंकियों ने एक बच्ची और उसके माता-पिता को पकड़ लिया था। मौका मिलने पर तीनों आतंकियों के चंगुल से भाग निकले थे। इस दौरान बच्ची की मामूली चोटें आई थीं। आतंकी भी भाग निकले थे।
इसे भी पढ़ें: जम्मू के कठुआ में सेना का सर्च ऑपरेशन: गली-गली आतंकियों को ढूंढ रहे सुरक्षाबल; पंजाब के जिलों में हाई अलर्ट
पुलिस की छापेमारी जारी
इसके बाद सेना और पुलिस के जवान अलर्ट हो गए। इलाके में सुरक्षाबल की तैनाती है। इस बीच, शोपियां में पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई शुरू की है। पुलिस की टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। संदिग्धों के घरों की तलाशी ले रही हैं। जिसके तहत आतंकी गतिविधियों से जुड़े सबूत जुटाए जा रहे हैं। तलाशी के दौरान दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य सामान की जांच की जा रही है।