Pathankot news: सीमा सुरक्षा बल (BSF) को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। BSF ने बुधवार (26 फरवरी) को पठानकोट सीमा में पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। घुसपैठिया कौन है? किस मकसद से भारत में घुसना चाह रहा था? उसे किसने भेजा था? तमाम सवालों के जवाब का पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद ही तस्वीर साफ होगी।
At pre-dawn today, BSF troops observed a suspicious movement across the IB (International Border) in BOP Tashpatan, Pathankot border area & an intruder was observed crossing the IB; he was challenged by the alert troops but paid no heed & kept on moving; BSF troops sensing threat…
— ANI (@ANI) February 26, 2025
पाक रेंजर्स के समक्ष कड़ा विरोध
जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ जवानों ने बुधवार की सुबह पठानकोट सीमा क्षेत्र के बीओपी ताशपतन में इंटरनेशनल बॉर्डर पर संदिग्ध गतिविधि देखी। वह भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। जवानों ने उसे चेतावनी दी लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ता रहा। बीएसएफ के जवानों ने खतरे को भांपते हुए घुसपैठिए को मार गिराया। घुसपैठिए की पहचान और मकसद का पता लगाया जा रहा है। पाक रेंजर्स के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जाएगा।
अमृतसर में घुसपैठिए को मारा था
बीएसएफ जवान भारत की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात हैं। BSF फोर्स घुसपैठियों पर कड़ी नजर गड़ाए हुए है। इससे पहले 10 जनवरी 2025 को जवानों ने अमृतसर के रामदास सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। घुसपैठिया बॉर्डर ऑब्जर्विंग पोस्ट बधाई चीमा के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। चेतावनी के बाद भी जब वह नहीं रुका तो जवानों ने गोली मार दी थी।