PM Modi Sangam Snan Photos: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। पीएम मोदी भगवा वस्त्रों में नजर आए। प्रधानमंत्री के हाथ और गले में रुद्राक्ष की मालाएं थीं। देखें पीएम मोदी के महाकुंभ दौरे की 10 शानदार तस्वीरें।
करीब पांच मिनट तक सूर्य पूजा की
मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी ने संगम में स्नान किया। डुबकी लगाने के बाद पीएम मोदी ने सूर्य को अर्घ्य दिया। करीब पांच मिनट तक मंत्र जाप करते हुए सूर्य पूजा की। इसके बाद उन्होंने गंगा पूजन किया और मां गंगा को दूध, चुनरी और साड़ी अर्पित की।
वीआईपी घाट के पास संगम में लगाई डुबकी
पीएम मोदी ने स्नान और गंगा पूजन के बाद संगम नोज से बोट के जरिए अरैल घाट का रुख किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। इसके बाद पीएम वीआईपी घाट पहुंचे। वीआईपी घाट के पास ही पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छोटा रखा गया कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस दौरे को बेहद सीमित रखा ताकि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वे प्रयागराज में केवल दो घंटे ही रुके। उन्होंने किसी भी अधिकारी या स्थानीय नेता से मुलाकात नहीं की। यहां तक कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी एयरपोर्ट पर ही रुके।
संगम क्षेत्र में किए गए थे सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। संगम क्षेत्र में पैरा-मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई थी। इसके अलावा एनएसजी और एसपीजी कमांडो ने सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली थी। स्नान घाट और गंगा पूजन स्थल को चारों ओर से सुरक्षा घेरे में रखा गया था।
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाने से पहले गंगा को प्रणाम किया
पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाने से पहले गंगा मां को प्रणाम किया।संगम स्नान के दौरान पीएम मोदी ने परंपरा का पालन करते हुए गंगा जल की कुछ बूंदें सिर पर भी डालीं। हिंदू मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से आत्मशुद्धि होती है और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
54 दिनों में पीएम मोदी का दूसरा प्रयागराज दौरा
प्रधानमंत्री मोदी ने 54 दिनों में दूसरी बार महाकुंभ में शिरकत की। इससे पहले प्रधानमंत्री 13 दिसंबर को प्रयागराज आए थे। महाकुंभ में यह उनका दूसरा दौरा था, जो आस्था और अध्यात्म से जुड़ा हुआ रहा। इससे पहले वे दिसंबर में भी कुंभ की तैयारियों का जायजा ले चुके थे और संत समाज के कई लोगों से मुलाकात की थी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा- शांति और संतोष मिला
संगम स्नान के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए। पीएम मोदी ने लिखा कि महाकुंभ में पवित्र संगम में स्नान और पूजा-अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला। मैंने पूरे देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की।
गंगा पूजन में की विशेष आराधना, गंगा को अर्पित किया दूध
संगम स्नान के बाद पीएम मोदी ने विधिवत गंगा पूजन किया। उन्होंने गंगा को दूध अर्पित किया और मां गंगा के सम्मान में चुनरी चढ़ाई। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ ने बोट से संगम तक का सफर किया और इस दौरान कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत भी की।
श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसलिए खास तैयारी
पीएम मोदी ने स्नान और पूजन के लिए संगम घाट से कुछ दूरी पर स्नान किया ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। उनके स्नान के दौरान भी सामान्य श्रद्धालुओं के स्नान पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया था। पूरे कार्यक्रम को इस तरह से समायोजित किया गया कि आम श्रद्धालुओं की आस्था पर कोई प्रभाव न पड़े।
मंत्रोच्चार के बीच गंगा पूजन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में संगम में पवित्र स्नान किया। मंत्रोच्चार के बीच गंगा पूजन किया और सूर्य को अर्घ्य दिया। काशी के पंडितों के मार्गदर्शन में पीएम मोदी ने मंत्रोच्चार के बीच सभी विधि-विधानों को पूरा किया।
पीएम मोदी का कुंभ से है पुराना नाता
प्रधानमंत्री मोदी का कुंभ से गहरा जुड़ाव रहा है। 2019 के अर्धकुंभ में भी पीएम मोदी प्रयागराज का दौरा किया था और सफाईकर्मियों के पैर धोकर उनका सम्मान किया था। इस बार भी पीएम मोदी ने महाकुंभ के दौरान संगम स्नान कर आध्यात्मिकता और आस्था से जुड़ने का संदेश दिया।
पीएम मोदी संगम स्नान के बाद दिल्ली रवाना
पीएम मोदी ने स्नान और गंगा पूजन के बाद संगम नोज से बोट के जरिए अरैल घाट पहुंचे।अरैल घाट पहुंचने के बाद पीएम का काफिला डीपीएस हेलीपैड पहुंचा, जहां से वे हेलिकॉप्टर के जरिए बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।