Telangana wife murder case: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। रिटायर आर्मी जवान गुरुमूर्ति ने अपनी पत्नी माधवी की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव के टुकड़े किए और उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला। मांस और हड्डियों को अलग कर मूसल से कुचला। तीन दिन तक यह खौफनाक सिलसिला चलता रहा। इसके बाद उसने शव के अंगों को थैले में भरकर पास की झील में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मां ने दर्ज कराई गुमशुदगी की शिकायत
18 जनवरी को माधवी की मां सुबम्मा ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि माधवी की शादी 13 साल पहले गुरुमूर्ति से हुई थी। आरोपी कंचनबाग में एक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान गुरुमूर्ति ने खुद अपनी पत्नी की हत्या करने का जुर्म कबूल किया। हालांकि, पुलिस को अब तक शव के टुकड़े नहीं मिले हैं।
बहस के बाद हुआ खूनखराबा
पुलिस के मुताबिक, माधवी और गुरुमूर्ति पिछले पांच साल से वेंकटेश्वर कॉलोनी में अपने दो बच्चों के साथ रह रहे थे। 16 जनवरी को दोनों के बीच किसी बात पर बहस हुई। उस दिन उनके बच्चे गुरुमूर्ति की बहन के पास गए हुए थे। बहस के बाद गुरुमूर्ति ने माधवी की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने गुमशुदगी का नाटक रचकर माधवी के माता-पिता को इसकी जानकारी दी।
हत्या के बाद की सबूत मिटाने की कोशिश
हत्या के बाद गुरुमूर्ति ने सबूत मिटाने के लिए बाथरूम में शव के टुकड़े किए। उसने हड्डियों से मांस अलग किया और प्रेशर कुकर में उबालकर उन्हें झील में फेंक दिया। मीरपेट एसएचओ नागराजू ने बताया कि मामले में अब तक शव नहीं मिला है। पुलिस की टीम झील और आसपास के इलाकों में तलाशी कर रही है। डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली जा रही है।
आरोपी ने हत्या की बात कबूली
रंगारेड्डी जिले के डीसीपी एलबी नगर ने बताया कि गुरुमूर्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है, लेकिन सबूत न मिलने से मामला गहराता जा रहा है। पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है। अधिकारियों का कहना है कि शव मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई स्पष्ट हो पाएगी।