Logo
Alex Carey Milestone: श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 21 साल के बाद श्रीलंका में अनोखा कीर्तिमान रच दिया।

Alex Carry: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट गॉल में खेला जा रहा। दूसरे दिन मेहमान कंगारू टीम ने लंका पर 73 रन की बढ़त बना ली है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ ने शतक ठोककर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। एलेक्स कैरी 139 रन और स्टीव स्मिथ 120 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 330 रन पर पहुंचा दिया। 

एलेक्स कैरी ने वो कारनामा कर दिखाया, जिसे 21 साल से कोई ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं कर पाया था। 2004 के बाद एलेक्स कैरी ही वो बैटर हैं, जिन्होंने श्रीलंका में शतक लगाया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने लंका में सेंचुरी लगाई थी। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने गॉल टेस्ट में एलेक्स कैरी को 5वें नंबर पर बल्लेबाजी को भेजने का फैसला किया। उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए सेंचुरी ठोक दी। कैरी ने 145 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 128 रन बनाए। इसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।  

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को इसलिए मिली प्लेइंग 11 में जगह, शानदार पारी खेलने के बाद किया खुलासा

गॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अबकि बार ट्रेविस हेड से ओपन कराने का फैसला किया और एलेक्स कैरी को पांचवे स्थान पर बल्लेबाजी करने भेजा, जो पूरी तरह सफल रहा। ऑस्ट्रेलिया ने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। दूसरे टेस्ट में भी मेहमान टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है।  

5379487