RCB vs DC, WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला सोमवार को वडोदरा में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हरा दिया। कप्तान स्मृति मंधाना ने 47 बॉल पर 81 रन की तेज तर्रार पारी खेली। आरसीबी की यह लगातार दूसरी जीत है।
रायल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) की कप्तान मंधाना ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। उनके फैसले पर गेंदबाज खरे उतरे और दिल्ली टीम को 141 रनों पर ढेर कर दिया। आरसीबी ने 16.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर 142 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
19.3 ओवर में बनाए 141 रन
बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शेफाली वर्मा पहली गेंद पर अपना विकेट गवां दिया। जेमिमा रोड्रिग्स के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ सहयोग नहीं दिया। एक अंतराल के बाद विकेट गिरते रहे और 19.3 ओवर में 141 रन ही बना पाई। बेंगलूरु की ओर से रेणुका सिंह और जॉर्जिया वेयरहैम ने घातक गेंदबाजी की। दोनों को 3-3 विकट मिले। इसके अलावा किम गार्थ और एकता बिष्ट ने 2-2 विकेट हासिल किए।
गुजरात जायंट्स को ओपनिंग मैच में हराया
WPL 2025 में दोनों टीमों ने एक रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ आगाज किया है। RCB ने रिकॉर्ड चेज़ करके गुजरात जायंट्स (GG) को ओपनिंग मैच में हराया था। दूसरी तरफ, Delhi Capitals ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की। ऐसे में सोमवार को दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है।
श्रेयंका पाटिल के टूर्नामेंट से बाहर
मैरिजान कैप पूरी तरह फिट रहीं तो उन्हें दिल्ली की प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। श्रेयंका पाटिल के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद RCB ने स्नेह राणा को उनकी जगह स्क्वॉड में शामिल किया है। राणा को प्लेइंग इलेवन में प्रेमा रावत की जगह शामिल किया जा सकता।
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग-11: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मारिज़ैन कैप, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग-11: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, एकता बिष्ट, जोशिता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह।