Logo
IND w vs WI w: भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 115 रनों से हराया। मैच में हरलीन देओल ने शानदार शतक ठोका।

IND w vs WI w: भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 115 रनों से हरा दिया। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। भारत की तरफ से हरलीन देओल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक ठोका। हरलीन ने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए 14 वनडे और 24 टी-20 मैचों का इंतजार किया।  

भारत के 358 रन के टारेगट के सामने वेस्टइंडीज टीम 243 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से हैली मैथ्यूज ने भी सेंचुरी लगाई, लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई। भारत के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने कैरेबियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। भारत की तरफ से प्रिया मिश्रा ने 3 विकेट झटके। वहीं, दीप्ति शर्मा, टिटास साधु और प्रतिका रावल को 2-2 विकेट मिले। रेणुका सिंह को एक विकेट मिला। 

अपने करियर का पहला शतक ठोकने पर हरलीन देओल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा- यह मेरे लिए बहुत गर्व का क्षण है। मैं लंबे समय से इसका इंतजार कर रही थी। फिलहाल इसका आनंद ले रही हूं। जब मैं बल्लेबाजी करने आई तो मेरे पास अपनी पारी को बनाने का पर्याप्त समय था। पहले क्रीज में जमी उसके बाद शॉट खेलना शुरू किया। जब आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हों तो यह हमेशा आसान होता है, चाहे आप कहीं भी बल्लेबाजी कर रहे हों। मैं उस प्रवाह को जारी रखने के बारे में सोच रही था। मेरा आखिरी लक्ष्य टीम को जीत दिलाना था। 

मैच के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा- हम जो चाह रहे थे, वही हुआ। सलामी बल्लेबाजों ने जिस प्रकार की शुरुआत दी, उसने एक टोन सेट किया। उसके बाद हरलीन की बल्लेबाजी शानदार रही। जेमी ने उसका अच्छा साथ दिया। हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उससे मैं वास्तव में खुश हूं। 

दूसरी पारी में भी हेले जिस तरह से बल्लेबाजी कर रही थीं उससे संकेत मिल रहा था कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर है। हमारे पास बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर था और जिस तरह से हमारे गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे, हमें उन पर भरोसा था कि वे किसी भी समय एक विकेट ले सकते हैं और पासा पलट सकते हैं। हमारे गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बीच में हमने कुछ रन लुटाए, लेकिन फिर दीप्ति और टिटास ने वापसी कराई। 

5379487