Logo
India Vs New Zealand, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया। सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम होगी।

India Vs New Zealand, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैंच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। इसके साथ ही सेमीफाइनल के लिए मंच तैयार हो गया। भारत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, जबकि न्यूजीलैंड दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।

2 मार्च को दुबई में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 205 रन पर 45.3 ओवर में ही ऑल-आउट हो गई।

भारत की बल्लेबाजी प्रदर्शन
दोनों टीमें 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हुई और टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली के खेल के पहले सात ओवरों में आउट होने के बाद मेन इन ब्लू की शुरुआत बेहद खराब रही।

खराब शुरुआत के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की पारियों ने भारत की पारी को संभाला। अय्यर ने 79 रन बनाए, जबकि अक्षर ने 42 रन बनाए। इसके अलावा, हार्दिक पांड्या के अंत में बनाए गए 45 रनों की बदौलत भारत ने खेल की पहली पारी में कुल 249 रन बनाए।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया था फैसला 
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी है। मैट हेनरी पहली पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पहली बार वनडे में पांच विकेट अपने नाम किया।

Champions Trophy 2025: कब होगा सेमीफाइनल?
सेमीफाइनल का पहला मुकाबला 4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा। जबकि, दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मार्च को लाहौर में होगा। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा।

India's Playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

New Zealand Playing XI: रचिन रवींद्र, विल यंग, ​​केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विल ओ'रुरके। 

5379487