Logo
csk ipl 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने 2025 में कई पुराने सितारों जैसे अश्विन, करन और कॉनवे को टीम में दोबारा शामिल किया। इस बार टीम स्पिन टू विन की रणनीति पर काम करती दिखेगी।

csk ipl 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने हमेशा अपनी स्थिरता से सफलता पाई है। 2024 में टीम 7 जीत और सात हार के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रही थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बेहतर नेट रन रेट के चलते उन्हें पीछे छोड़कर प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लेकिन 2025 में धोनी की टीम एक बार फिर नए तेवर के साथ मैदान में उतरेगी, और इस बार उनके पास कुछ पुराने लेकिन अहम चेहरे भी लौटे हैं।

चेन्नई ने इस बार कई पुराने खिलाड़ियों को वापस लाया है। रविचंद्रन अश्विन, सैम करन और विजय शंकर सालों बाद CSK में लौटे हैं। इसके अलावा डेवोन कॉनवे, जो 2024 सीजन में चोट के चलते नहीं खेले थे, को भी टीम ने दोबारा खरीदा है।

सबसे खास बात यह है कि CSK ने अफगानिस्तान के 20 साल के लेफ्ट-आर्म चाइनामैन गेंदबाज नूर अहमद पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए। उनके साथ अश्विन और रवींद्र जडेजा मिलकर चेपॉक में स्पिन का तूफान ला सकते हैं। साथ ही राहुल त्रिपाठी इस बार नंबर 3 पर अहम भूमिका निभाएंगे, जहां पहले रहाणे और उथप्पा खेलते थे।

पुराने खिलाड़ी चेन्नई में लौटे
चेन्नई उन खिलाड़ियों के लिए जानी जाती है, जिनका करियर थोड़ा पटरी से उतर चुका हो। जैसे रहाणे, उथप्पा और शिवम दुबे ने यहां आकर करियर में नई जान पाई। इस बार टीम ने राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, श्रेयस गोपाल, कमलेश नागरकोटी और दीपक हूडा जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो अपनी खोई चमक वापस पाना चाहेंगे।

संभावित सर्वश्रेष्ठ XII: डेवोन कॉनवे/रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हूडा/विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर अश्विन, नूर अहमद/नाथन एलिस, मथीशा पथिराना, खलील अहमद। 

किस पर रखें नजर?
CSK इस बार अपने घरेलू मैदान चेपक में 'स्पिन-टू-विन' रणनीति पर लौटती दिख रही है। 2024 में चेपक पर पेसर्स ने 74 विकेट लिए थे और स्पिनर्स को सिर्फ 25 विकेट मिले थे। लेकिन इस बार अश्विन, जडेजा, नूर अहमद और श्रेयस गोपाल के साथ चेन्नई का स्पिन आक्रमण जबरदस्त रहेगा।

सैम करन पर भी नजर रहेगी। फिलहाल वह इंग्लैंड टीम में नहीं हैं, लेकिन आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन उन्हें वापसी दिला सकता है। करन बल्ले से भी अहम भूमिका निभाएंगे, खासकर नंबर 4 या 5 पर फ्लोटर के तौर पर।

किसका इस सीजन में खेलना संदिग्ध है
तमिलनाडु प्रीमियर लीग के स्टार गेंदबाज गुर्जपनीत सिंह चोट के बाद फिट हैं, लेकिन करन और खलील की मौजूदगी में उन्हें प्लेइंग XI में मौका मिलना मुश्किल है। बाकी सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं।

jindal steel jindal logo
5379487