Logo
Pakistan Champions Trophy 2025: पाकिस्तान करीब 30 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा। लेकिन, उसके पूर्व खिलाड़ी ही टीम पर सवाल उठा रहे।

Pakistan Champions Trophy 2025: पाकिस्तान करीब 30 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा। 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। आखिरी बार पाकिस्तान ने 1996 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। तब विराट कोहली 8 साल और बाबर आजम सिर्फ 1 साल के थे। यह बताने के लिए काफी है कि यह मौका पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कितना खास है।

पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल ने इसे पूरे देश के लिए गर्व का पल बताया है। उन्होंने कहा, 'अगर यह टूर्नामेंट सफल रहता है, तो पाकिस्तान को भविष्य में और भी आईसीसी इवेंट्स की मेजबानी का मौका मिल सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन को लेकर पूरे देश में ईद जैसा माहौल है।'

अपनी टीम के चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब बरकरार रखने से जुड़े सवाल पर अकमल ने कहा, 'हमारी टीम अगर चल गई तो चांद तक, नहीं तो शाम तक। बॉलिंग कमजोर है, स्पिनर्स नहीं हैं, सलामी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं। टीम सेलेक्शन में कई खामियां हैं।' अकमल ने कहा। उन्होंने 4 सेमीफाइनलिस्ट के रूप में भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को चुना और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने को ही बड़ी उपलब्धि बताया।

अकमल ने भारत के पाकिस्तान न आने पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला नाजुक मामला है। जो भी हो, वह शीर्ष स्तर पर होना चाहिए। भारत ने 2004 और 2006 में पाकिस्तान का दौरा किया था और उनकी टीम 2008 एशिया कप के लिए भी यहां आई थी। लेकिन आप और मेरे जैसे लोग इस बात से दुखी रहेंगे कि दोनों टीमें एक-दूसरे के देशों में नहीं खेल रही। हमने भी कई बार भारत का दौरा किया है लेकिन मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान को दोनों देशों में खेलते देखना एक सपना ही रह जाएगा। इससे सिर्फ क्रिकेट प्रेमी जनता को नुकसान होगा।

5379487