Champions Trophy 2025: भारत (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। भारत ने हायब्रिड मॉडल का विकल्प खुला रखा है, लेकिन पाकिस्तान इसके लिए फिलहाल राजी नहीं दिखाई दे रहा है। भारत के रूख को देखते हुए पाकिस्तान (PCB) चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी और अपनी हिस्सेदारी से पीछे हट सकता है। भारत ने आईसीसी को अपना रूख स्पष्ट किया था कि सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी सरकार से इस मसले पर विचार विमर्श कर रही है।
पाकिस्तान न्यूज पेपर द डॉन के मुताबिक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को पूरी तरह किसी दूसरे देश में शिफ्ट करने पर विचार कर रही है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी का वेन्यू शिफ्ट होने की स्थिति में पाकिस्तान टूर्नामेंट का बहिष्कार भी कर सकता है।
पाकिस्तान के पास टिकाऊ पैटर्न नहीं
पासीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा- पाकिस्तान ने पहले एशिया कप में लचीलापन दिखाते हुए एशिया कप को हायब्रिड मॉडल पर स्वीकार किया था, जिसमें भारत ने अपने मुकाबले श्रीलंका में खेले थे। उन्होंने कहा- पाकिस्तान ने हाल के वर्षों में कई रियायतें दी हैं। पाकिस्तानी धरती पर खेलने को लेकर भारत का विरोध जारी रहा तो यह पैटर्न अब टिकाऊ नहीं हो सकता है।
नकवी ने कहा कि क्षेत्रीय टूर्नामेंटों में भारत की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बार-बार समझौता किया है। अब पीसीबी धैर्य खो रहा है। अब हमसे ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है।
पीसीबी की स्थिति को सरकार का समर्थन
पीसीबी के फैसले को सरकार से समर्थन प्राप्त है। सूत्रों के अनुसार, अगर टूर्नामेंट को कहीं और स्थानांतरित किया जाता है, तो पाकिस्तानी सरकार अंततः पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी को पूरी तरह से छोड़ने की सलाह दे सकती है।
पाकिस्तानी सरकार इस रुख को बनाए रखने पर विचार कर सकती है और पीसीबी से अनुरोध कर सकती है कि जब तक दोनों देशों में कूटनीतिक प्रगति नहीं हो जाती, वह भविष्य में भारत के खिलाफ आईसीसी या एसीसी मैच खेलने से बचें।