Logo
Women’s Premier League: वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का आगाज शुक्रवार से वडोदरा में होगा। गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच पहला मैच खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट के मुकाबले 4 शहरों में होंगे।

Women’s Premier League: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन की शुरुआत शुक्रवार से वडोदरा में होगी। टूर्नामेंट का आयोजन इस बार 4 अलग-अलग शहरों में किया जाएगा, जिससे महिला क्रिकेट का दायरा और बढ़ेगा। ओपनिंग मैच में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी।

पहले सीजन में केवल एक शहर में और दूसरे सीजन में 2 शहरों में होने के बाद, इस बार WPL के मुकाबले 4 शहरों में खेले जाएंगे। वडोदरा में 6 मुकाबलों के बाद टूर्नामेंट बेंगलुरु, फिर लखनऊ और अंत में मुंबई पहुंचेगा, जहां फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 

भारतीय क्रिकेट को चाहिए नया सुपरस्टार
महिला प्रीमियर लीग ने घरेलू महिला क्रिकेटर को आर्थिक मजबूती और बड़ा मंच दिया है। पहले दो सीजन में सायका इशाक, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल जैसी खिलाड़ी भारत के लिए खेल चुकी हैं। हालांकि, अब जरूरत है कि कोई घरेलू खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से निकलकर भारतीय टीम के भविष्य की सुपरस्टार बने।

भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन सुधर रहा
मुंबई इंडियंस की कप्तान और भारतीय टीम की लीडर हरमनप्रीत कौर ने कहा कि WPL का असर घरेलू क्रिकेट पर साफ दिख रहा। घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट में सुधार हुआ है। अब 300+ रन के स्कोर अधिक बन रहे। खिलाड़ी पावर-हिटिंग पर काम कर रहे और फील्डिंग में भी सुधार आया है।

दिल्ली कैपिटल्स सबसे मजबूत, RCB को झटका
मेग लेनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स इस बार सबसे संतुलित टीम नजर आ रही। वहीं, पिछले सीजन की विजेता आरसीबी को बड़े झटके लगे हैं। सोफी डिवाइन, सोफी मोलीन्यूक्स और शोभना की गैरमौजूदगी के अलावा एलिस पैरी और श्रेयंका पाटिल की चोट भी चिंता का विषय हैं। टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, 'हमारी टीम के कुछ अहम खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हम उनके लिए खेलेंगे और उन्हें याद रखेंगे।'

नए कप्तानों के हाथों में जिम्मेदारी
यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स इस सीजन में नए कप्तानों के साथ उतरेंगी। यूपी की कप्तानी दीप्ति शर्मा करेंगी, जो पिछले सीजन में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' थीं। उन्होंने कहा, 'मुझे चुनौतियां पसंद हैं और घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव मेरे काम आएगा।'

गुजरात जायंट्स ने ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर को कप्तान बनाया है। पहले दो सीजन में आखिरी स्थान पर रहने वाली टीम ने इस बार वेस्टइंडीज की दिग्गज खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन को वापस लाया है। गार्डनर ने कहा कि पिछले दो सीजन भूलना ही बेहतर होगा। अब हमें भविष्य पर ध्यान देना है।

WPL के तीसरे सीजन से उम्मीदें बढ़ गई हैं कि यह न सिर्फ रोमांचक क्रिकेट देगा, बल्कि भारतीय क्रिकेट को भविष्य के सितारे भी देगा।

jindal steel jindal logo
5379487