WPL 2025, GG vs RCB Highlights: महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) का शुक्रवार को शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा में खेला गया, जिसमें रिचा घोष और कनिका अनुजा की तेज-तर्रार पारी की बदौलत आरसीबी ने जीजी को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 201 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।
गुजरात की पारी में कैप्टन एशले गार्डनर ने 79 की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े। बेथ मूनी ने 56 रन का योगदान दिया। डिआंड्रा डॉटिन ने महज 13 गेंद में 25 रन बनाए।
For her outstanding match-winning knock of 64* (27), Richa Ghosh is awarded the Player Of The Match award 👏👏
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2025
Her innings helped #RCB become the first team to successfully chase 200+ in #TATAWPL history 🙌@RCBTweets | @13richaghosh pic.twitter.com/4WupkfC7Lt
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को शुरुआती दो झटके लगे। मात्र 14 रन के स्कोर पर दो विकेट खोने के बाद एलिस पेरी ने 34 गेंद में 57 रनों की आक्रामक पारी खेली। अंत में रिचा घोष (27 गेंद पर 67) और कनिका अनुजा (13 गेंद पर 30 रन) ने 37 गेंद पर 93 रन की धुआंधार नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। दोनों ने गुजरात की सभी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। आरसीबी ने नौ गेंद शेष रहते 18.3 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। रिचा घोष ने सात चौके और चार छक्के लगाए।
गुजरात की तरफ से एशले गार्डनर ने दो विकेट चटकाए। सायली सतघड़े और डीनड्रा डॉटिन को एक-एक विकेट मिले। गुजरात जायंट्स की तरफ से पारी की शुरुआत बेथ मूनी और लौरा वोल्वार्ड्ट ने की। बेथ ने आठ चौकों की मदद से 42 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। कप्तान गार्डनर ने चौथे नंबर पर 37 गेंदों पर 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और आठ छक्के जड़े।
𝗠𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁 𝗼𝗳 𝗕𝗿𝗶𝗹𝗹𝗶𝗮𝗻𝗰𝗲 👌👌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2025
Richa Ghosh does it in style for #RCB 😍
This is also the highest successful run-chase in #TATAWPL history🔥
Scorecard👉 https://t.co/jjI6oXJcBI #GGvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/9Ea3gJ6JP1
आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा दो विकेट रेनुका सिंह को मिले। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में कुल 25 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कनिका अनुजा, जॉर्जिया वेयरहैम और प्रेमा रावत को एक-एक सफलता मिली।
GG vs RCB: हेड टू हे़ड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच हेड टू हे़ड रिकॉर्ड की बात करें तो अबतक 4 मुकाबले हुए हैं और दोनों ने ही 2-2 जीते हैं यानी टक्कर बराबरी की होगी। गुजरात का पिछले दो सीजन में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था, टीम ने अबतक कुल 4 मैच जीते हैं और इसमें से 2 में आरसीबी के खिलाफ ही जीत नसीब हुई है।
RCB vs GG, WPL 2025: प्लेइंग इलेवन
- आरसीबी प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे और रेणुका सिंह
- जीजी प्लेइंग 11: लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, हरलीन देयोल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा और काशवी गौतम