Logo
IPL 2024 Foreign Players: टी20 वर्ल्डकप जून में शुरू हो जाएगा। इसके लिए हर देश अपनी तैयारियां कर रहा है। वहीं आईपीएल फ्रेंचाइजी को अहम खिलाड़ियों की देश वापसी से नुकसान उठाना पड़ सकता है।

IPL 2024 Foreign Players: आईपीएल 2024 अपने लॉस्ट स्टेज में चल रहा है। अब सभी टीमें प्लेऑफ की तरफ देख रही हैं। ऐसे में जिसका प्रदर्शन सबसे अच्छा होगा वही, लीग में आगे जाएगी। कुछ टीम के विदेशी खिलाड़ी टी20 वर्ल्डकप के लिए अपने देश लौटने लगे हैं। इससे फ्रेंचाइजी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।   

राजस्थान रॉयल्स के जोश बटलर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विल जैक्स और रीस टोप्ली टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ेंगे। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनिंग बैटर फिल सॉल्ट निजी कारणों के चलते अपनी फ्रेंचाइजी को छोड़ चुके हैं। इन खिलाड़ियों की देश वापसी से फ्रैंचाइजी को नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि ये सभी अपनी टीमों के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। 

1. जोश बटलर (राजस्थान रॉयल्स)
जोश बटलर अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा स्टॉर्ट देते हैं। इस सीजन बटलर दो शतक भी जमा चुके हैं। ऐसे में उनके चले जाने से टीम में ओपनिंग को लेकर संकट खड़ा हो सकता है। हांलाकि राजस्थान के पास ओर भी अच्छे खिलाड़ी मौजूद है, इसलिए हो सकता है कि टीम को ज्यादा दिक्कत नहीं हो। 

इसे भी पढ़ें: Team India T20 WC Jersey: जय शाह-रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की जर्सी को प्रजेंट किया, VIDEO; फैंस बता चुके बकवास

2. विल जैक्स (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)
लगातार 5 मैच जीत चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विल जैक्स का वापस चले जाना एक झटके की तरह है। टीम प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें देख रही है। विल जैक्स टॉप ऑर्डर में टीम को मजबूती देते हैं। वह गुजरात के खिलाफ शतक लगा चुके हैं। टीम में विराट कोहली के अलावा कोई भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं है। ऐसे में विल जैक्स के नहीं होने से टीम को नुकसान हो सकता है। 

3. फिल सॉल्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स)
फिल सॉल्ट कोलकाता के लिए सुनील नरेन के साथ ओपन करते हैं। वह टीम को विकेटकीपिंग का भी ऑप्शन देते हैं। फिल सॉल्ट टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं। सॉल्ट इस सीजन में 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। फिलहाल टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। ऐसे में फिल सॉल्ट की जरुरत पड़ सकती है।   

5379487