Logo
विराट कोहली टी20 विश्व कप में खेलेंगे या नहीं? इस पर काफी चर्चा हो रही। अब ये खबर आ रही है कि वो टी20 में सेलेक्टर्स की पहली पसंद नहीं हैं। उनके स्थान पर दोहरा शतक ठोकने वाले बैटर को 3 नंबर पर खिलाने की तैयारी है।

नई दिल्ली. अगले साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए विराट कोहली टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं? ये सवाल बना हुआ है। कोहली वनडे विश्व कप के टॉप स्कोरर थे। ऐसे में अगर हालिया प्रदर्शन को पैमाना माना जाए तो कोहली टी20 विश्व कप में खेल सकते हैं। लेकिन, सेलेक्टर्स का इरादा कुछ और है और वो टी20 के प्लेइंग-11 में अब कोहली को नहीं देख रहे। 

हाल ही में दिल्ली में कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के बीच एक मीटिंग हुई थी। इस बैठक में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए एक रोडमैप तैयार किया।

बता दें कि टी20 विश्व कप के लिए फाइनल टीम तय करने से पहले भारत को केवल 6 टी20 खेलने हैं। इसमें से 3 दक्षिण अफ्रीका दौरे पर और तीन घर पर अफगानिस्तान के खिलाफ। 

रोहित अभी टी20 खेलते रहेंगे
रोहित के साथ विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज से ब्रेक लिया है। यानी सेलेक्टर्स के पास फुल स्ट्रेंथ टीम की जांच करने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ केवल 3 टी20 बचे हैं।

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेक्टर्स रोहित और बुमराह को तो भारतीय टी20 के हिस्से के रूप में देख रहे। लेकिन कोहली को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जाए, इसकी संभावना कम है।

बैठक में मौजूद बीसीसीआई के आला अधिकारियों, जिसमें सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सेलेक्टर्स ने रोहित को बता दिया है कि वो चाहते हैं कि वह टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की कमान संभालें। 

ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से ही रोहित और विराट दोनों ही टी20 फॉर्मेट में नहीं खेले हैं। लेकिन, रोहित ने वनडे विश्व कप में जिस तरह पारी की शुरुआत की और 125 के स्ट्राइक रेट से 600 के करीब रन बनाए, उसे देखते हुए सेलेक्टर्स ये चाहते हैं कि वो एक बार और आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया के लिए खेलें। 

कोहली के विकल्प तलाश रहे सेलेक्टर्स
कोहली के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता है। विराट अब भारत की टी20 प्लेइंग इलेवन में पहली पसंद नहीं हैं। खासतौर पर सेलेक्टर्स 3 नंबर पर अब युवा खिलाड़ी को मौका देने के बारे में विचार कर रहे।  

ईशान किशन 3 नंबर पर खेल सकते हैं
विकेटकीपर बैटर ईशान किशन अभी कोहली के स्थान पर नंबर 3 पर खेलने वाले बैटर्स की रेस में सबसे आगे चल रहे। बाएं हाथ के इस बैटर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3 नंबर पर कुछ अच्छी पारियां खेली थीं। 

टी20 में कोहली की जगह 3 नंबर पर ईशान खेलेंगे?
कोहली आम तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग करते हैं और अभी भारतीय टी20 टीम में ओपनिंग स्लॉट भरे हुए हैं। यशस्वी जयसवाल या शुभमन गिल में से किसी एक को रोहित का सलामी जोड़ीदार बनाने की संभावना है जबकि दूसरे को बैकअप ओपनर के रूप में टीम में रखा जाएगा। 

अगर किशन को नंबर 3 पर देखा जा रहा है तो सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी क्रम में उनसे नीचे खेल सकते हैं। इसका मतलब यह है कि, पिछले दो दशकों में व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत की रनमशीन के रूप में पहचान बनाने वाले कोहली के लिए कोई जगह नहीं है। 

कोहली से सेलेक्टर्स बात करेंगे
हालाँकि, बीसीसीआई की इस मीटिंग में मौजूद अधिकारी ने कहा कि सेलेक्टर्स जल्द ही कोहली के साथ टी20 के लिए उनकी योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे। अगर कोहली खुद बीसीसीआई को सूचित कर दें कि उन्हें सबसे छोटे प्रारूप में खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है तो कोई दुविधा नहीं होगी। कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे.

5379487