Logo
Shreyas Iyer Injury: श्रेयस अय्यर की पीठ की चोट फिर उभर आई है और इसकी वजह से उनके आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में खेलने पर संदेह है।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राडइर्स की परेशानी बढ़ा दी है। श्रेयस फिलहाल मुंबई की तरफ से विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल खेल रहे। इस मुकाबले की दूसरी पारी में श्रेयस ने 95 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी पीठ की समस्या दोबारा उभर आई। पिछले साल ही उन्होंने बैक सर्जरी कराई थी। वो आईपीएल 2023 में भी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में आईपीएल 2024 से ठीक पहले उनकी इस चोट का उभऱना केकेआर के लिए खतरे की घंटी है। क्योंकि श्रेयस टीम के कप्तान भी हैं और उनके शुरुआती मुकाबलों में खेलने पर अब संदेह है। 

बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स इसके अगले दिन यानी 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद से अपना पहला मुकाबला खेलेगी। विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में 111 गेंद की पारी के दौरान अय्यर को दो बार पीठ में जकड़न के लिए फीजियो को मैदान पर बुलाना पड़ा था। बुधवार को इस मैच के चौथे दिन श्रेयस पूरे दिन फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस स्कैन के लिए अस्पताल गए थे। 

अय्यर की पीठ की पुरानी चोट फिर उभरी
एक सूत्र ने बताया, "यह अच्छा नहीं लग रहा है। यह पुरानी पीठ की चोट है जो बढ़ गई है। इसकी संभावना नहीं है कि वह रणजी ट्रॉफी फाइनल के पांचवें दिन मैदान पर उतरेंगे। उनके आईपीएल के शुरुआती मैचों से चूकने का खतरा है।"

अय्यर रणजी ट्रॉफी के 2 मैच नहीं खेले थे
30-40 मिनट तक बल्लेबाजी करने के बाद पीठ में दर्द की शिकायत के बाद अय्यर इस सीजन में मुंबई के दो रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेल पाए थे। सूत्र ने कहा, "घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने भारतीय टीम प्रबंधन को इस चोट के बारे में बताया था जो उन्हें फिर से परेशान कर रही है।"

हालांकि, नेशनल क्रिकेट एकेडमी की मेडिकल टीम के प्रमुख नितिन पटेल द्वारा उन्हें फिट होने के लिए प्रमाणित करने के बाद, बीसीसीआई ने उन्हें इस आधार पर केंद्रीय अनुबंध से वंचित कर दिया था कि वह रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेल रहे थे।

5379487