नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 का धमाकेदार आगाज हुआ। मेजबान अमेरिका ने ओपनिंग मैच में कनाडा को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले में अमेरिका की जीत के साथ कई सारे रिकॉर्ड भी बने। अमेरिका ने टी20 विश्व कप के इतिहास के तीसरे सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल किया। अमेरिका की तरफ से एरोन जोंस ओर ऐंड्रियस गौस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अर्धशतक ठोके। जोंस ने तो 40 गेंद में नाबाद 94 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 10 छक्के मारे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कनाडा ने नवनीत धालीवाल (61) और निकोलस कीरटॉ (51) के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट के नुक़सान पर 194 रन बनाए थे। जवाब में USA ने जोंस की 94 और गौस की 65 रनों की पारी की मदद से टारगेट को सिर्फ़ 17.4 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह लगातार पांचवां मैच है, जब USA ने कनाडा पर जीत दर्ज की।
195 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मेजबान अमेरिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। मेजबान देश ने अपना पहला विकेट स्टीवन टेलर (0) के रूप में पारी की दूसरी ही गेंद पर गंवा दिया था। पावरप्ले खत्म होने के बाद कप्तान मोनांक पटेल भी 16 गेंदों में 16 रन बनाकर डगआउट में लौट चुके थे। हालांकि इसके बाद गौस और जोंस ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 58 गेंदों में 131 रनों की साझेदारी की। यह टी20 विश्व कप में 14.29 की रन रेट से सबसे तेज़ शतकीय साझेदारी है।
इस पार्टनरशिप के दौरान जोंस ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये अमेरिका की तरफ से टी20 की सबसे तेज फिफ्टी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्टीवन टेलर के नाम था, जब उन्होंने इस साल की शुरुआत में कनाडा के ख़िलाफ़ 24 गेंद में फिफ्टी ठोकी थी। जोंस ने 40 गेंद में 4 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 235 के स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 94 रनों की पारी खेली।
वह क्रिस गेल के बाद किसी एक टी20 विश्व कप मैच में 10 छक्के लगाने वाले सिर्फ़ दूसरे बल्लेबाज़ बने। जोंस का 94 का स्कोर वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में क्रिस गेल के 117 के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। गेल ने 2007 के पहले टी20 विश्व कप में साउथ अफ़्रीका के खिलाफ ये पारी खेली थी। 16वें ओवर में 173 के स्कोर पर गौस-जोंस की साझेदारी टूटी। हालांकि, तब तक ये दोनों अमेरिका की जीत तय कर चुके थे। इसके बाद जीत महज औपचारिकता भर थी। जिसे जोंस ने 18वें ओवर में एक चौका और एक छक्का उड़ा पूरा कर दिया।