Bihar Mokama Gangwar: बिहार का मोकामा बुधवार (22 जनवरी) की रात गैंगवार से दहल उठा। मोकामा के नौरंगा-जलालपुर गांव में पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच 70-80 राउंड फायरिंग हुई। जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया। गुरुवार (23 जनवरी) को गैंगवार का वीडिययो सामने आया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में अनंत सिंह का काफिला गांव पहुंचते ही फायरिंग शुरू होने की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। फिलहाल गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया।
सोनू-मोनू गैंग पर घर में ताला जड़ने का आरोप
घटना की शुरुआत तब हुई, जब सोनू-मोनू गैंग ने गांव के एक शख्स के घर में ताला जड़ दिया और मारपीट की। पीड़ित ने इस मामले की जानकारी अनंत सिंह को दी। इसके बाद अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ गांव पहुंचे। अनंत सिंह का कहना है कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की, इसलिए उन्हें खुद जाना पड़ा। लेकिन मेरे पहुंचते ही सोनू-मोनू गैंग ने फायरिंग शुरू कर दी। अनंत सिंह ने दावा कि इस फायरिंग में उनके गले के पास से गोली गुजर गई।
फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, यहां देखें:
अनंत सिंह पर कैसे हुई गोलियों की बौछार, पूरा वीडियो आ गया… #AnantSingh #Firing #Gun #Gangwar #Mokama #LatestNews #BreakingNews #Biharpolice #Bihar pic.twitter.com/4Fl1BOG6Eh
— Rajesh ojha (@GoodMorningNe14) January 22, 2025
ग्रामीण एसपी सिहाग ने की फायरिंग की पुष्टि
ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि बुधवार की शाम हमें सूचना मिली कि पंचमहल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले नौरंगा-जलालपुर गांव में दो गुटों के बीच फायरिंग हो गई है। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पहले फायरिंग शुरू करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक, हिंसक झड़प की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्ष भाग गए। विवाद एक बंद घर में ताला खुलवाने को लेकर हुआ। इस मामले में एक स्थानीय जनप्रतिनिधि और एक दूसरे पक्ष का नाम सामने आया है। ग्रामीणों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग होने की बात कही है। एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Mokama, Bihar: A shooting involving former MLA Anant Singh and brothers Sonu-Monu in Hamza village left one injured. Both sides accused each other of firing first
— IANS (@ians_india) January 23, 2025
Rural SP Vikram Sihag says, "This evening, we received information about a shooting incident between two groups in… pic.twitter.com/IIEYFMrBnO
अनंत सिंह ने सोनू-मोनू पर लगाए गंभीर आरोप
पूर्व विधायक अनंत सिंह ने सोनू-मोनू गैंग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, "सोनू-मोनू अपराधी हैं। ये दोनों दूसरे लोगों की जमीनों पर कब्जा करते हैं। दोनों मिलकर गांव वालों को डराते हैं। उनके पिता प्रमोद कुमार डकैत हैं और खुद हथियार लेकर घूमते हैं। मैं पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं और मांग करता हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो।"
#WATCH | Patna, Bihar: On firing incident on himself Former MLA Anant Kumar Singh says, "... Two people fired and one of my people got injured in the neck... Sonu-Monu are kidnappers and thieves... They loot people's fields... They are thieves and their father is a dacoit... He… pic.twitter.com/XNwcRLNlY2
— ANI (@ANI) January 23, 2025
सोनू-मोनू की मां ने अनंत सिंह पर लगाया आरोप
सोनू-मोनू की मां और जलालपुर की मुखिया उर्मिला देवी ने अनंत सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सब उनके राजनीतिक द्वेष का परिणाम है। उर्मिला देवी ने दावा किया है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने उनके घर पर गोलीबारी की। पुलिस को सच्चाई की जांच करनी चाहिए। इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
पुलिस ने दर्ज किए तीन केस, गांव में सुरक्षा बढ़ाई
फायरिंग के मामले में पंचमहाल थाने में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। एक केस सोनू-मोनू के खिलाफ गांव के एक ग्रामीण की शिकायत पर दर्ज हुआ। दूसरा केस सोनू-मोनू की मां उर्मिला देवी ने अनंत सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज कराया। तीसरा मामला पुलिस ने खुद दर्ज किया, जिसमें फायरिंग करने और कानून व्यवस्था में बाधा डालने का जिक्र है।
फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल
फायरिंग की घटना के बाद मोकामा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। बताया जाता है कि सोनू-मोनू गैंग का इलाकों में दबदबा है और यह गिरोह वसूली और रंगदारी के मामलों में पहले से ही चर्चित है। दूसरी ओर, अनंत सिंह भी विवादों से घिरे रहते हैं। यह गैंगवार गांव के लोगों के लिए सुरक्षा और कानून व्यवस्था की बड़ी चुनौती बन गई है। स्थिति को देखते हुए नौरंगा-जलालपुर गांव में भारी तादाद में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।