Bihar Earthquake: बिहार में भी भूकंप के झटके लगे हैं। सीवान में सोमवार (17 फरवरी) को सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर धरती डोली। भूकंप के झटके लगते ही दहशत में लोग घरों से बाहर की ओर भागे। जमीन से 10 किमी अंदर भूंकप का केंद्र रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि रिक्टल स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है। इधर नई दिल्ली में आए भूकंप के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स लिखा- 'यह भूकंप काफी डरावना था। महादेव सबको सुरक्षित रखें।
7 जनवरी को भी आया था भूकंप
बता दें कि 7 जनवरी को भी बिहार में भूकंप के झटके लगे थे। पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, गोपालगंज, मधुबनी, जहानाबाद, मोतिहारी, किशनगंज और सीतामढ़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। सुबह 6:32 बजे से झटके लगने शुरू हुए। सो रहे लोगों की नींद टूटी और घबराकर घरों से बाहर भागे। घर के अंदर कमरे में पंखे और झूमर तक हिले। पेड़-पौधे भी हिलने लगे। सो रहे लोगों की नींद टूटी और घबराकर घरों से बाहर निकले। हालांकि भूकंप की वजह से जान-माल को कोई नुकसान नहीं हुआ था।
इसे भी पढ़ें: Delhi Earthquake: दिल्ली में लगे भूकंप के जोरदार झटके, सुबह-सुबह घर से बाहर भागे लोग, जानें कितनी रही तीव्रता
दिल्ली में 4 तीव्रता का भूकंप
दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह 5:36 बजे भूकंप के झटके लगे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर बताई गई है। भूकंप के तेज झटकों से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर लोगों से शांत रहने की अपील की।
इसलिए आता है भूकंप
धरती की सतह 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं। कई बार प्लेट्स आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं। ज्यादा दबाव पड़ने पर प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती है। इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।