संतोष कश्यप - अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर की नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत के बयान नगर निगम को शुद्धिकरण करने को लेकर सियासत शुरू हो गई है। इस बयान के बाद कांग्रेसी महापौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने कोतवाली पहुंचें और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग कर रहे है। माफी नहीं मांगे जाने पर शपथ ग्रहण के बहिष्कार करने का ऐलान किया है। वहीं रविवार को मुख्यमंत्री के उपस्थिति में महापौर और पार्षद का शपथ ग्रहण समारोह होना है।
नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत की बयान को लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेसी अंबिकापुर कोतवाली थाना पहुंचे . @SurgujaDist #Chhattisgarh #mayor #FIR @BJP4CGState @INCChhattisgarh pic.twitter.com/9OgsFWzUAm
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 1, 2025
बता दें कि, पिछले दिनों ने महापौर मंजूषा भगत कुंभ स्नान करने प्रयागराज गईं थी। इस दौरान वे अपने साथ गंगाजल भरकर लाईं है। मिडिया से बात करते हुए कहा है कि, वे पदभार ग्रहण करने से पहले अपने कार्यकाल सहित निगम भवन का गंगाजल छिड़काव करते हुए शुद्धिकरण प्रक्रिया करेंगे।
नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत की बयान को लेकर अंबिकापुर में सियात सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेसी महापौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने कोतवाली पहुंचें और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. @SurgujaDist #Chhattisgarh #mayor #FIR @BJP4CGState @INCChhattisgarh pic.twitter.com/ycs14ZYMKm
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 1, 2025
रविवार को होगा महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह
कांग्रेस के महापौर डॉ अजय तिर्की 10 सालों के कार्यालय में पूरा निगम अशुद्ध हो गया है इसका शुद्धिकरण करना बहुत आवश्यक है। वे यहीं तक नहीं रुकीं उन्होंने यह भी कहा कि निगम के 10 सालों के कार्यकाल में विकास के एक भी कार्य नहीं हुए हैं। कांग्रेसियों ने महापौर से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग थी। माफी नहीं माने जाने पर शपथ ग्रहण के बहिष्कार करने का ऐलान किया है। वहीं रविवार मुख्यमंत्री के उपस्थिति में महापौर और पार्षद का शपथ ग्रहण समारोह होना है।