Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने रविवार (9 फरवरी 2025) को 31 नक्सलियों को मार गिराया। बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्र में हुई यह 2025 की चौथी बड़ी मुठभेड़ है। एसटीएफ, डीआरजी और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीमों ने पिछले 14 माह में 274 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है। इस दौरान 1100 से अधिक नक्सली जिंदा गिरफ्तार किए गए।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी राज्यों को नक्सल मुक्त करने का संकल्प लिया है। इसके लिए नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों का लगातार अभियान चलाया जा रहा है। रविवार (9 फरवरी 2025) को बीजापुर में हुई मुठभेड़ भी इसी अभियान का हिस्सा है। सुरक्षाबलों ने इस दौरान 31 नक्सलियों को मार कर एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, बीजीएल लॉन्चर समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है।
4 एनकाउंटर, 81 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इस साल मावोवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चार बड़ी मुठभेड़ हुई हैं। पहले एनकाउंटर में 7 नक्सली मारे गए। जबकि, दूसरे एनकाउंटर में 12, तीसरे में 8 और चौथे एनकाउंटर में 31 नक्सली ढेर हुए। इस दौरान दो जवान भी शहीद हुए हैं। जबकि दो जवान घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: 31 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद, सीएम साय बोले- नक्सलियों की मांद में घुसकर उनका कर रहे खात्मा
14 माह में 274 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में बीजापुर और बस्तर सहित 7 जिले नक्सल प्रभावित हैं। जहां नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच अक्सर मुठभेड़ होती रहती हैं। पिछले 14 माह में हुए अलग अलग एनकाउंटर में 274 नक्सलियों को मारे गए हैं। इस दौरान 1166 नक्सली जिंदा गिरफ्तार किए गए। जबकि, 969 नक्सलियों ने सरेंडर किया। पिछले 40 दिन में हुए चार एनकाउंटर में भी 81 नक्सली मारे गए हैं। इसमें से 65 नक्सली बस्तर संभाग के थे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ी मुठभेड़ : गंगालूर थाना क्षेत्र में जवानों ने मार गिराए 8 नक्सली, दोनो ओर से फायरिंग जारी
बढ़ सकती है मारे गए मावोवादियों की संख्या
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया, छत्तीसगढ़ में नक्सलरोधी अभियान लगातार जारी है। रविवार को बीजापुर में माओवादियों की सूचना मिलने पर DRG, STF और बस्तर फाइटर का संयुक्त बल रवाना किया गया। इस दौरान हुई मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में 31 माओवादियों के शव बरामद हुए हैं। यह संख्या और बढ़ सकती है।