गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा की सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था। शनिवार को नक्सलियों ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि, मुठभेड़ में 12 नहीं 18 नक्सली मारे गए हैं। जिसमें 50 लाख का इनामी दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया है। मारे गए 6 नक्सलियों का शव ले जाने में वे कामयाब रहे।
शनिवार को नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि, मुठभेड़ में 12 नहीं 18 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में 50 लाख का इनामी मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर स्टेट कमेटी मेम्बर और तेलंगाना स्टेट कमेटी का चीफ दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया है। इसके अलावा PPCM हूंगी, देवे, जोगा, और नरसिंह राव भी मारे गए हैं।
सुरंग बनाकर रह रहे थे नक्सली
कल सुकमा- बीजापुर सीमा क्षेत्र पर हुई मुठभेड़ के बाद जवान इस इलाके की छानबीन कर रहे थे। तभी तुमरेल ओर तलपेरू नदी के बीच डीआरजी के जवानों के हाथ यह नक्सलियों का सुरंग लग गया। यह सुरंग वैसे ही है, जैसे हमास के आतंकियों ने गाजा में बनाई थी। जमीन के भीतर बनी इन सुरंगों में नक्सलियों ने हथियार और विस्फोटक बनाने का सामान डंप कर रखा था। नक्सली नई तकनीक अपना कर जवानों को नुकसान पहुंचने की फिराक में थे। जहां बम बनाने में वे कांच के बोतलों का इस्तेमाल कर रहे थे। जवानों सुरंग से हथियार बनाने की मशीन, बिजली वायर, बॉटल बम और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई है।
बीजापुर और सुकमा की सीमा पर हुई मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि, मुठभेड़ में 12 नहीं 18 नक्सली मारे गए हैं। जिसमें 50 लाख का इनामी दामोदर उर्फ चोखा राव भी मारा गया है. @DistrictBijapur #ChhattisgarhNews #CGNews #NaxalEncounter @SukmaDist #naxalism pic.twitter.com/dKLE6Gfgds
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) January 18, 2025
12 नक्सलियों मारे जाने की आई थी सूचना
उल्लेखनीय है कि, गुरुवार को बीजापुर के जंगलों में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया था। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे थे। डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 एवं केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम चला रही थी। सुबह 9 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक- रुक कर मुठभेड़ जारी थी। जो देर शाम को थमी।
इसे भी पढ़ें... तीन नक्सल सहयोगी गिरफ्तार : सामान पहुंचाने जाते समय सुरक्षाबलों ने पकड़ा, वाकी- टाकी, डेटोनेटर समेत कई सामान जब्त
कई हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से एक SLR समेत अन्य हथियार बरामद किये गए थे। मुठभेड़ अब भी जारी है। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के जवान चला रहे नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, ग्रेहाउंड्स के जवान भी शामिल थे ऑपरेशन में। बीजापुर के मारूढ़बाका और पुजारी कांकेर इलाके में सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी थी।