गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस ने नक्सलियों के पास सामान सप्लाई करने जा रहे तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से वाकी- टाकी, डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। यह मामला बड़गांव थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, BSF और DRG की टीम को मुखबीर से मिली थी। सूचना मिलते ही चेक पोस्ट लगाकर जांच की जा रही थी। इसी दौरान तीन आरोपी बाइक में नक्सलियों के पास सामान छोड़ने जा रहे थे। तभी पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। आरोपियों के पास से वाकी- टाकी, डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।
इसे भी पढ़ें... तुमरेल और तलपेरू नदी के बीच मिलीं सुरंगें : बड़ी मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने की सर्चिंग तो नजारा था चौंकाने वाला, देखिए VIDEO
बीजापुर- सुकमा सीमा में मिली नक्सलियों की सुरंग
बीजापुर और सुकमा की सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था। मुठभेड़ के बाद जब जवानों ने इस इलाके में खोजबीन की तो उन्हें जमीन के भीतर सुरंगे मिली। ये सुरंगे काफी गहरी हैं और नक्सली यहां देशी बंदूक और बम बनाते थे। सुरंग से हथियार बनाने की मशीन, बिजली वायर, बॉटल बम और भारी मात्रा में अन्य सामग्री जब्त की है। यह सुरंग वैसे ही है, जैसे हमास के आतंकियों ने गाजा में बनाई थी। जब इजराइल ने अटैक किया किया तो इसकी तस्वीरें सामने आईं थी।