Logo
छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी संशोधन विधेयक 2025 पारित हो गया है। संशोधन के अनुसार अब सचिव स्तर के अफसर भी आयुक्त बन सकते हैं। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी संशोधन विधेयक 2025 पारित हो गया है। इस दौरान राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग में बदलाव हुआ है। संशोधन के अनुसार अब सचिव स्तर के अधिकारी भी निर्वाचन आयुक्त बन सकेंगे। पहले प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी आयुक्त बन पाते थे। लेकिन अब अन्य अफसरों के आयुक्त बनने का रास्ता साफ हो गया है। 

वहीं छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल विधेयक पारित हो गया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तर्ज पर SISF का गठन होगा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सदन में जानकारी देते हुए कहा-500 जवानों की बटालियन सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।आवश्यक होने पर उद्योगों को सुरक्षा दी जाएगी।  

डॉ. पुनीत गुप्ता को क्लीनचिट 

DKS अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता को स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनचिट दे दी है। अधीक्षक रहते 50 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा था। जांच में सबूत नहीं पाए जाने पर क्लीनचिट अब उन्हें इस मामले में क्लीनचिट मिल गया है। 

jindal steel jindal logo
5379487