खुर्शीद कुरैशी - जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के मायली में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। मायली में हर हर महादेव से गूंजता पूरा स्थल शिव भक्ति से डूबे हुए है। यहां का भक्तिमय वातावरण सचमुच चकित करने वाला था। शिव महापुराण कथा का वाचन कर रहे पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से हो रहे भगवान शिव की दिव्य कथा ने भक्ति का ऐसा रस घोला की शिवभक्त झूमते नजर आए।
शिव महापुराण कथा के पहले दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने प्रवचन में कहा कि, जो कोई कैलाश मानसरोवर का यात्रा नहीं कर पाता वो मधेश्वर महादेव का दर्शन कर ले, तो जीवन धन्य हो जाएगा। भारत भूमि पर और सनातन धर्म में जन्म लेना सौभाग्य की बात है। महाराज ने देवराज ब्राह्मण के जीवन से जुड़े कथा को सुनाकर सार्थक कर्म कर जीवन जीने का संदेश भी दिया।

27 मार्च तक होगी कथा
कुनकुरी विकासखंड में विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के तौर पर मान्यता प्राप्त मधेश्वर महादेव के समीप शिव महापुराण कथा हो रहा है। इस शिव महापुराण कथा को सुनने छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। 27 मार्च तक चलने वाली इस कथा में श्रद्धालु दिव्य अनुभव प्राप्त करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य भी आज शिव महापुराण कथा का रसपान किया।

श्रदालुओं की विशेष सुविधा
जशपुर जिला प्रशासन ने भी श्रदालुओं की सुविधा के लिए पूरे इतजाम किए हैं। कार्यक्रम स्थल में मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पंडाल, भोजन, पेयजल, पार्किंग, अस्थाई शौचालय, साफ-सफाई, सुरक्षा, रूट चार्ट, मेडिकल सहित अन्य व्यवस्था किया गया है।