घनश्याम सोनी - बलरामपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत मिलने पर रामचंद्रपुर क्षेत्र क्रमांक 12 से नवनिर्वाचित कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श ने विजय रैली निकाली। मंच में भाषण के दौरान मोहम्मद बक्श ने कृषि मंत्री रामविचार नेताम और स्थानीय विधायक के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी की। यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वारयल हो रहा है।
बलरामपुर - जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श ने विजय रैली के दौरान कृषि मंत्री रामविचार नेताम और स्थानीय विधायक के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी की। @BalrampurDist @RamvicharNetam @BJP4CGState @INCIndia pic.twitter.com/hjA5zfBezW
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 4, 2025
इस बयान के बाद क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। स्कूलों का परीक्षा केंद्र बदलने का जिक्र करते हुए मोहम्मद बक्श ने मंत्री रामविचार नेताम के अमर्यादित बयान दिया। जनपद सदस्य मोहम्मद बक्श रामानुजगंज विधानसभा के अनिरुद्ध पुर गाँव के रहने वाले है।