Logo
जशपुर जिले के पत्थलगांव सरकारी विदेशी शराब दुकान में ग्रामीणों ने दुकान खुलते ही इसे लंजियापारा से हटाने को लेकर धरना दिया। ग्रामीण कई घंटों तक दुकान के सामने धरने पर बैठे रहे।

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में ग्रामीण सरकारी विदेशी शराब दुकान का विरोध कर रहे हैं। वे शराब दुकान को लंजियापारा से हटाने की मांग कर रहे हैं। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद उन्होंने उन्हें समझा-बुझाकर शांत करवाया। साथ ही बड़े अधिकारियों को इस बात से अवगत कराने का आश्वासन दिया। 

बता दें कि, पिछले दस सालों से लंजियापारा में सरकारी विदेशी शराब दुकान संचालित है। इधर प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि, हम पिछले कई सालों से इस शराब दुकान को यहां से हटाने की मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक हमारी यह मांग पूरी नहीं हुई है। कई प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को आवेदन भी दे चुके हैं पर कोई कार्रवाई नहीं होती। इसलिए आज हम धरने पर बैठे थे। 

स्कूली बच्चों को होती है परेशानी 

महिलाओं ने बताया कि, जहां पर शराब दुकान संचालित है उसी रास्ते से बच्चे स्कूल जाते हैं। इस दौरान नशे में धुत लोग बच्चियों से छेड़खानी करते हैं और उन्हें डराते हैं। इसलिए बच्चियां स्कूल जाने से डरने लगी हैं। वहीं एक महिला ने बताया कि, उनका बेटा भी स्कूल जाने से डरता है। क्योंकि लोग नशे में गाड़ियों से आना-जाना कर रहे होते हैं। इससे हादसे का डर बना रहता है। महिलाओं ने कहा कि, कार्रवाई नहीं होने पर वे दुबारा प्रदर्शन करेंगी। 
 

5379487