Airtel IPTV Service: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरटेल ने अपना इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविज़न (IPTV) सर्विस को लॉन्च किया है। इस नई सर्विस के प्लान लेने पर ग्राहकों को नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, एप्पल टीवी प्लस, Zee 5 और 26 प्रमुख OTT ऐप्स की फ्री मेंबरशिप मिलेगी। साथ ही 350 पॉपुलर टीवी चैनल, सुपर फास्ट इंटरनेट वाली WIFi सेवा भी दी जाएगी। IPTV सर्विस के नए प्लान की कीमत 699 रुपए से शुरु होगी।
Airtel IPTV Service: प्लान और बेनिफिट्स
एयरटेल ने भारत में अपने वाई-फाई प्लान के साथ IPTV सेवाएँ शुरू की हैं। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि, इनकी शुरुआती कीमत 699 रुपये प्रति माह है। यह प्लान 350 टीवी चैनल, 26 स्ट्रीमिंग ऐप्स और 40 एमबीपीएस वाई-फाई कनेक्शन प्रदान करता है।
वहीं, 899 रुपये वाला प्लान भी इसी तरह के लाभ प्रदान करता है। लेकिन इसमें 100 एमबीपीएस की बढ़ी हुई स्पीड है। इसके अलावा सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड वाले प्लान की कीमत 1,099 रुपए है। यह 200 एमबीपीएस वाई-फाई सेवाएँ और 28 स्ट्रीमिंग ऐप प्रदान करता है जिसमें ऐप्पल टीवी+ और अमेज़ॅन प्राइम की सदस्यताएँ शामिल हैं।
आखिरी में 1,599 रुपए और 3,000 रुपए की कीमत वाले प्लान्स भी शामिल है। इनके साथ नेटफ्लिक्स का फ्री एक्सेस और 29 बंडल ऐप, 350 टीवी चैनल तक पहुंच प्राप्त होती है, जिसमें 300 एमबीपीएस और 1 जीबीपीएस इंटरनेट एक्सेस मिलता है।
30 दिनों तक फ्री मिलेगी IPTV सेवाएं
टेलीकॉम ऑपरेटर के मुताबिक, एयरेटल अपनी IPTV सर्विस के साथ एक इंट्रोडक्टरी प्लान भी ऑफर कर रहा है। इसके तहत ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए कोई भी प्लान खरीदने पर 30 दिनों तक फ्री IPTV का लुफ्त उठा सकते हैं। बता दें, आईपीटीवी सेवाएँ भारत के 2000 शहरों में उपलब्ध हैं। हालांकि यह नए प्लान्स राजधानी दिल्ली, राजस्थान, असम और पूर्वोत्तर राज्यों में फिलहाल उपलब्ध है नहीं हैं। लेकिन कंपनी आने वाले कुछ ही हफ्तों में इन शहरों में भी इस सर्विस को लॉन्च करेगी।
Airtel IPTV सर्विस को कैसे करें एक्टिव?
- Airtel वेबसाइट या ऐप पर जाएं: सबसे पहले, Airtel की आधिकारिक वेबसाइट या Airtel Thanks ऐप पर लॉगिन करें।
- IPTV सर्विस चुनें: "Airtel Xstream" या IPTV सर्विस का विकल्प खोजें और उस पर क्लिक करें।
- प्लान का चयन करें: उपलब्ध प्लान्स में से एक योजना चुनें जो आपकी जरूरत के अनुसार हो।
- आवश्यक जानकारी दर्ज करें: अपना पता, संपर्क विवरण और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
- पेमेंट करें: चुने गए प्लान के अनुसार पेमेंट करें।
- सेटअप पूरा करें: पेमेंट के बाद, Airtel की ओर से आपके घर पर सेट-टॉप बॉक्स और अन्य उपकरण भेजे जाएंगे। उन्हें इंस्टॉल करें और सर्विस का आनंद लें।