boAt Ultima Prime and Ultima Ember: बोट ने भारत में दो नई ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच लॉन्च किया है। जिसमें Ultima Prime और Ultima Ember शामिल हैं। ये दोनों स्मार्टवॉच शानदार AMOLED डिस्प्ले, फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आती हैं। आइए इनकी कीमत और खूबियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
boAt Ultima Prime and Ultima Ember: खासियतें
boAt Ultima Prime:
इस स्मार्टवॉच में 1.43-इंच की AMOLED Always-On स्क्रीन दी गई है, जो 466×466 पिक्सल रेजोल्यूशन और 700 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है। इसमें एक फंक्शनल क्राउन दिया गया है, जिससे यूजर को बेहतर नेविगेशन मिलता है। ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में डायल पैड के साथ 20 कॉन्टैक्ट्स सेव करने की सुविधा भी दी गई है।
बैटरी लाफ की बात करें तो boAt Ultima Prime की बैटरी 5 दिन तक चलती है, जबकि ब्लूटूथ कॉलिंग चालू होने पर 3-5 दिन तक का बैकअप देती है। IP68 रेटिंग के साथ यह डस्ट और पसीने से भी सुरक्षित रहती है।
हेल्थ ट्रैकिंग के लिए boAt Ultima Prime में हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप एनालिसिस, स्ट्रेस ट्रैकिंग, महिलाओं के लिए मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकर और गाइडेड ब्रीदिंग एक्सरसाइज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह स्मार्टवॉच 100+ स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है, जो इसे फिटनेस प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है। अन्य स्मार्ट फीचर्स में अलार्म, टाइमर, स्टॉपवॉच, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, कैलकुलेटर, गेम्स और मौसम अपडेट शामिल हैं।
boAt Ultima Ember
इसमें 1.96-इंच की AMOLED Always-On डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 368×448 पिक्सल है और यह 800 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह स्मार्टवॉच भी ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती है और इसमें इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर दिया गया है, जिससे आप सीधे कॉल कर सकते हैं। इसकी बैटरी लाइफ 15 दिन तक की है, जबकि ब्लूटूथ कॉलिंग ऑन करने पर 3-5 दिन तक का बैकअप देती है।
हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए इसमें हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस ट्रैकिंग और महिलाओं के लिए मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकर दिया गया है। इसके अलावा, इसमें गाइडेड ब्रीदिंग एक्सरसाइज और 100+ स्पोर्ट्स मोड्स शामिल हैं, जिससे यूजर्स को अपनी फिटनेस को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलती है। अन्य फीचर्स में अलार्म, टाइमर, स्टॉपवॉच, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, कैलकुलेटर, गेम्स और मौसम अपडेट शामिल हैं।
boAt Ultima Prime और boAt Ultima Ember की कीमत और कलर्स ऑप्शन
boAt Ultima Prime को Onyx Black, Silver Mist, Forest Green, Royal Berry, Rose Gold और Steel Black कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। वहीं, boAt Ultima Ember को Bold Black, Silver Mist, Royal Berry, Rose Gold, Mist Blue और Steel Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
दोनों स्मार्टवॉच की कीमत ₹1,899 रखी गई है और इन्हें boAt की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon.in, Flipkart और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।