Logo
तिल्दा नेवरा में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शहर के शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ा। इस अवसर पर कई जगहों में भंडारे का भी आयोजन किया गया।

दिलीप वर्मा- तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही शहर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव शंकर की विशेष पूजा- अर्चना की गई। साथ ही हवन आरती भंडारे का आयोजन भी क्षेत्र के कई जगहों पर किया गया। वहीं लखना स्थित सोमनाथ धाम और बोहरही में विशाल मेला लगा था। जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं भी भीड़ उमड़ी। साथ ही लक्ष्मीनारायण वर्मा मित्र मंडल ने भंडारे का आयोजन किया। जिसमें भक्तों को हल्वा पूड़ी, पुलाव, सब्जी, आदि का वितरण किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने उक्त प्रसाद ग्रहण किया।

इसे भी पढ़ें...बच्ची की शिव भक्ति ने किया मंत्रमुग्ध : झांझ बजाकर गा रही बम भोले

bhandara
भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते हुए भक्त

कई जगहों में किया गया भंडारे का आयोजन 

भंडारा शुरू करने के पहले समिति के सदस्यों ने भगवान शिव की पूजा- अर्चना की। साथ ही आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इसके बाद भोग लगाकर भंडारे का शुभारंभ किया गया। इसी तरह शहर के कई जगहों में भी भंडारे का आयोजन किया गया।

jindal steel jindal logo
5379487