Logo
छत्तीसगढ़ की मॉडर्न पेंटाथेलॉन टीम उत्तराखंड में हो रहे नेशनल गेम्स में भाग लेने जा रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह  खिलाड़ियों को कीट वितरण किए।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मंगलवार को मॉडर्न पेंटाथेलॉन टीम को अपने निवास पर कीट वितरण किया। इस मौके पर डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की मॉडर्न पेंटाथेलॉन टीम के खिलाड़ियों को नेशनल गेम्स में विजयी होने का आशीर्वाद दिया। 

यह टीम उत्तराखंड में हो रहे नेशनल गेम्स में भाग लेने जा रही है। छत्तीसगढ़ की सभी टीमों में  पेंटाथेलॉन की टीम सबसे बड़ी है। 22 प्रतिनिधियों के दल हैं। विधानसभा के अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि,  आप लोग पदक जीत कर अपना और राज्य का नाम रोशन करें। 

इसे भी पढ़ें...म्मान समारोह : आईबी ग्रुप के सहयोग से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को डॉ. रमन ने किया सम्मानित

मॉडर्न पेंटाथेलॉन की टीम ने खिलाडियों को दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया मॉडर्न पेंटाथेलॉन संघ के अध्यक्ष अनिल पुसदकर ,महासचिव प्रमोद ठाकुर, बास्केटबॉल संघ के महासचिव सुमित उपाध्याय, पेंटाथेलॉन टीम के कोच रवि धनगर, तुलसी राम साहू, मैंनेजर रिमा राय, खिलाडी रवि साहू ,चंदन राम, भूमिका, दिलेश्वरी, चंद्रकला, डोमनलाल, पीयूष, प्रीति, जिला दुर्ग पुष्पराज, अजीत, कुंती, श्रेया, नेहा, रमा जिला रायपुर महासमुंद, मयंक पटेल, ममता, अभिषेक, विजेता कवर्धा मानिक, सुनील पाल, दिलीप कुमार विश्वकर्मा  औरं सभी मॉडर्न पेंटाथेलॉन सदस्यों की ओर से सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। 
 

5379487