सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान (IIT) भिलाई में पिछले दिनों राष्ट्रीय अविष्कार अभियान शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 7 फरवरी से मार्च तक समग्र शिक्षा के माध्यम से आयोजित इस प्रशिक्षण मे राज्य के 51 प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्तर के विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षकों ने भाग लिया।
इस प्रशिक्षण मे IIT भिलाई के प्रोफेसर द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। उद्घाटन सत्र में संस्थान में प्रमुख प्रोफेसर राजीव प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने वर्तमान परिस्थिति में न्यू एजुकेशन पॉलिसी कि आवश्यकता, महत्व और होने वाले बदलाव को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि, अब हमें वैज्ञानिक खोज, तकनीकी और अविष्कार के लिए पश्चिम कि ओर देखने कि आवश्यकता नहीं, हम अपने देशी तकनीक से चांद तक पहुंच गए।
बच्चों में नवीन सोच विकसित करने की कही बात
इस कार्यक्रम के समन्वयक डॉ महबूब आलम ने प्रशिक्षण के मूल उद्देश्य और अब तक के प्रशिक्षण को बच्चों के बीच कैसे ले जाये इस पर चर्चा की। अंत में समग्र शिक्षा राज्य कार्यालय कि ओर से राजकुमार चापेकर और एपीसी दुर्ग विवेक शर्मा ने शिक्षकों को सम्बोधित किया। उन्होंने प्रशिक्षण से मिली जानकारी से शिक्षकों द्वारा विद्यालय के बच्चों में नवीन सोच विकसित करने की बात कही।
प्रतिभागी शिक्षकों को मिला प्रमाण पत्र
प्रशिक्षण के समापन में समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अतरिया के शिक्षक तुलसिंह राजपूत, शास.पूर्व माध्यमिक शाला जेवरा से ज्योति देवांगन और शास. पूर्व माध्यमिक शाला बोरिया से प्राची तिवारी ने बेमेतरा जिले का प्रतिनिधित्व किया।