Logo
बिलासपुर नगर निगम मेयर सहित सभी पार्षद 28 फ़रवरी को शपथ ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव शामिल हो सकते हैं।

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर निगम मेयर सहित पार्षदों का 28 फरवरी को शपथ ग्रहण होगा। कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव समेत अन्य नेता भी शामिल हो सकते हैं। शपथ ग्रहण का आयोजन मुंगेली नाका स्थित ग्रीन गार्डन मैदान में किया जाएगा। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है।

27 फ़रवरी को रायपुर मेयर पार्षद लेंगे शपथ

रायपुर नगर निगम में महापौर, पार्षदों का 27 फरवरी को शपथ ग्रहण होगा। नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे सहित 70 वार्ड पार्षद दोपहर 3 बजे इनडोर स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण करेंगे। महापौर मीनल चौबे शपथ के बाद MIC का गठन करेगी।  

सीएम साय होंगे शामिल 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शपथ समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रभारी मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल शपथ समारोह में शामिल होंगे। विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा सहित संगठन के नेता कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487