Logo
रायपुर में पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाले राजस्थान के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना रायपुर की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिया गया था।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर  में पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी करने वाले राजस्थान के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना रायपुर की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिया गया था। जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी की गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी अतुल बंसल ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 77 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना विधानसभा में दर्ज कराई थी। पीड़ित की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 324/23 धारा 420, 34 भादवि के तहत दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान आरोपियों के द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त की गई। राजस्थान के इन आरोपियों ने विभिन्न बैंकों में अलग- अलग नाम से खाता खुलवाया और अपने साथियों की सहायता से उन खातों में प्रार्थी से रकम जमा करवाया था।

इसे भी पढ़ें... बड़ा खुलासा : मरने के लिए सायनाइड भी मिल रहा ऑनलाइन, तंत्र-मंत्र कांड में इसी से की दो हत्याएं

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

1. सुरेश गुर्जर पिता रामकुंवार गुर्जर उम्र 34 वर्ष पता सरसडी थाना केकड़ी, अजमेर राजस्थान।
 
2. अभिषेक जैन पिता धर्मीचंद जैन उम्र 35 वर्ष पता शाहपुरा, भीलवाड़ा राजस्थान।
 
3. ओमप्रकाश सेन पिता कैलाशचंद सेन उम्र 38 वर्ष पता बड़गांव, भियान, अजमेर राजस्थान।
 
4. सांवरलाल पिता बरदाराम उम्र 38 वर्ष पता सापला केकड़ी, अजमेर राजस्थान।
 
5. बृजेश कुमार पटेल पिता पटेल योगेश भाई उम्र 30 वर्ष वर्तमान पता चंदपोल बाजार, जयपुर, राजस्थान।

5379487