Logo
रायपुर के वीआईपी रोड स्थित होटल ट्राइटन में वेज सूप की जगह लोगों को नॉनवेज सूप पिला दिया गया है। इससे नाराज जैन और अग्रवाल समाज के लोग भड़क गए। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित होटल ट्राइटन में वेज सूप की जगह लोगों को नॉनवेज सूप पिला दिया गया है। इससे नाराज जैन और अग्रवाल समाज के लोग भड़क गए। उन्होंने होटल के मैनेजर को जमकर फटकार लगाई और हंगामा किया। उन्होंने धर्म और आस्था के साथ खिलवाड़ा का भी आरोप लगाया। यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। 

शिकायतकर्ता मनीष जैन, आयुष बजाज, आकाश अग्रवाल, मयंक गोयल और अन्य लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि, वे सभी 8 मार्च को तेलीबांधा स्थित होटल ट्राइटन में गए थे। वहां पर छत्तीसगढ़ पयर्टन मंडल ने पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए ट्रैवलर एजेंट को कार्यक्रम में बुलाया था। इस कार्यक्रम के बाद डिनर शुरू हुआ। 

मैनेजर पर भड़के लोग 

आरोप है कि, डिनर में होटल के मैनेजमेंट ने वेज सूप का टैग लगाकर नॉनवेज सूप पिला दिया। जब इसकी जानकारी वहां मौजूद जैन और अग्रवाल समाज के लोगों को मिली तो हंगामा शुरू हो गया। उन्होंने मैनेजर को जमकर फटकार लगाई। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि, लोग मैनेजर पर चिल्ला रहे हैं लेकिन वह अपनी गलती नहीं मान रहा है। होटल में काफी देर तक हंगामा जारी रहा।

jindal steel jindal logo
5379487