Logo
रिंग रोड नंबर 3 धलेनी से मंदिर हसौद और विधानसभा से सिलयारी बाईपास सड़क पर आए दिन लोगों की जान जा रही है। हादसे से 3 दिन में 2 लोगों मौत हो गई है।  

छन्नू खंडेलवाल - मांढर। विधानसभा इलाके के सड़क पर यमदूत बनकर बेलगाम वाहन दौड़ रहे हैं । हादसों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। टेकारी फोर लाइन हादसे के बाद अब विधानसभा के पास बुधवार की रात को वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम 26 वर्षीय तामेश्वर वैष्णव पिता देवदास वैष्णव है। वह टेकारी मांढर कालोनी गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि, घटना के दिन युवक घर से अकेले डीलक्स बाइक पर निकला था।  विधानसभा आमासिवनी के पास किसी अज्ञात वाहन ने रात 12 बजे उनकी बाइक को ठोकर मार दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही 112 की टीम  मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के रायपुर के भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गुरुवार को  शव के पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंपा दिया जाएगा। 

एक साल बेटी के सर से पिता का उठा साया  

बताया जा रहा है कि, मृतक तमकेश्वर वैष्णव का दो साल पहले शादी हुआ था।  युवक का एक साल की बेटी है। युवक सिलतरा के एक फैक्ट्री में रोजी मजदूरी का काम करता था। घर में दो भाई और दो बहनों में मृतक तामेश्वर सबसे छोटा था । उल्लेखनीय है कि, तीन दिन पहले ही टेकारी फोर लाइन के पास बोर गाड़ी ने बाइक सवार तीन युवक को ठोकर मार दी। ठोकर इतना जबरदस्त था कि, धलेनी के चित्र कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी। वही दो लोग घायल हो गए थे। 

रात में यमदूत बनकर दौड़ते हैं बेलगाम वाहन 

रिंग रोड नंबर 3 धलेनी से मंदिर हसौद और विधानसभा से सिलयारी बाईपास सड़क पर आए दिन लोगों की जान जा रही है। सड़कों पर यमदूत के रूप में ट्रक डंपर और ट्रैक्टर ट्राली बेलगाम दौड़ते रहते हैं। खासकर रात में इस तरह सड़कों पर चलते हैं जैसे सड़कें केवल उनके लिए ही बनी हैं। यही नहीं रांग साइड भी वाहन सड़कों पर दौड़ते रहते हैं।

सड़क पर ब्रेकर नहीं 

ग्रामीणों ने बताया कि, सड़क बनने के बाद गति नियंत्रित करने के लिए रोड स्टॉपर और ब्रेकर बनवाने की मांग की गई थी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने ग्रामीणों की बातों को अनसुना कर दी। वहीं सड़कों पर फ्लाई ऐश परिवहन करने वाली गाड़ियों की रफ्तार ज्यादा रहती है। जिससे लगातार हादसे से हो रहे हैं। 

5379487