Logo
New Delhi Constituency: नई दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश वर्मा ने जीत दर्ज की और अरविंद केजरीवाल नंबर दो पर रहे। वहीं इस सीट पर कई ऐसे उम्मीदवार भी हैं, जिन्हें 10 वोट भी नहीं मिले हैं। 

New Delhi Constituency: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा लगभग हो चुकी है। भाजपा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को करारी हार देकर जीत दर्ज कर ली है। भाजपा 40 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 8 सीटों पर लीड कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी 18 सीटों पर जीत कर चुकी है और चार सीटों पर आगे चल रही है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 4089 वोटों से हरा दिया है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जो सैंकड़े का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। 

प्रवेश वर्मा, अरविंद केजरीवाल और संदीप दीक्षित को कितने मिले वोट
बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा , आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल , कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित समेत 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। इनमें प्रवेश वर्मा, अरविंद केजरीवाल ने 25000 का आंकड़ा पार किया और संदीप दीक्षित 4500 का का आंकड़ा पार कर पाए। प्रवेश वर्मा को कुल 30088 वोट मिले और अरविंद केजरीवाल को 25999 वोट मिले। वहीं संदीप दीक्षित को 4568 वोटों से ही संतुष्टि करनी पड़ी। वहीं चौथे उम्मीदवार को तीन संख्या में ही सिमटना पड़ा क्योंकि बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार वीरेंद्र को महज 142 वोट ही मिले। 

इन उम्मीदवारों को मिले 100 से कम वोट

हालांकि इनके अलावा कोई भी उम्मीदवार तीन संख्याओं के आंकड़े को नहीं छू पाया है। भारतीय लिबरल पार्टी के उम्मीदवार डॉ. मुनीष कुमार रायजादा को महज 76 वोट मिले हैं और निर्दलीय प्रत्याशी अनुराधा को 72 वोट मिले हैं। साथ ही एक अन्य निर्दलीय उम्मीदवार अनीतो को मात्र 55 वोट मिले हैं और अभिनव भारत पार्टी के उम्मीदवार संतोष राय को 53 वोटों से ही संतुष्टि करनी पड़ी। 

ये भी पढ़ें: Delhi Election Reult: संकट में AAP का अस्तित्व, अपनी सीट भी नहीं बचा सके केजरीवाल और सिसोदिया

इन उम्मीदवारों को 50 से भी कम मिले वोट
बता दें कि जातीय जन सेना पार्टी के उम्मीदवार दुग्गीराला नागेश्वर राव को मात्र 39 वोट मिले हैं। आपकी अपनी पार्टी के उम्मीदवार नरेश कुमार को महज 37 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. अभिलाषा को 31 और राइट टू रिकॉल पार्टी के उम्मीदवार संतोष कुमार को मात्र 30 वोट मिले हैं। समर्थ भारतवर्ष के उम्मीदवार के उम्मीदवार जगदीश प्रसाद को 22 वोटों से ही संतुष्टि करना पड़ा। वहीं दिल्ली जनता पार्टी के उम्मीदवार अरुण कुमार शर्मा को केवल 21 वोट मिले हैं। एक और निर्दलीय उम्मीदवार संजय रावत को मात्र 17 वोट मिले हैं। इसके अलावा हरियाणा जनसेना पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र सिंह रावत को 15 और निर्दलीय उम्मीदवार भावना को मात्र 11 वोट मिले हैं। 

क्रम संख्या उम्मीदवार का नाम पार्टी का नाम कुल वोट कितने वोटों से हार
1 प्रवेश साहिब सिंह भारतीय जनता पार्टी 30088 4089 वोटों से जीत
2 अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी  25999 4089 वोटों से हार
3 संदीप दीक्षित  इंडियन नेशनल कांग्रेस 4568 25520 वोटों से हार
4 वीरेंद्र बहुजन समाज पार्टी  142 29946 वोटों से हार
5 डॉ. मुनीष कुमार रायजादा भारतीय लिबरल पार्टी 76 30012 वोटों से हार
6 अनुराधा राणा  निर्दलीय 72 30016 वोटों से हार
7 अनीता  निर्दलीय 55 30033 वोटों से हार
8 संतोष राय अभिनव भारत पार्टी 53 30035 वोटों से हार
9 दुग्गीराला नागेश्वर राव जातीय जन सेना पार्टी 39 30049 वोटों से हार
10 नरेश कुमार आपकी अपनी पार्टी (पीपुल्स) 37 30051 वोटों से हार
11 डॉ. अभिलाषा निर्दलीय 31 30057 वोटों से हार
12 संतोष कुमार राइट टू रिकॉल पार्टी 30 30058 वोटों से हार
13 जगदीश प्रसाद समर्थ भारतवर्ष पार्टी 22 30066 वोटों से हार
14 अरुण कुमार शर्मा दिल्ली जनता पार्टी 31 30067 वोटों से हार
15 संजय रावत निर्दलीय 17 30071 वोटों से हार
16 रविंदर सिंह रावत हरियाणा जनसेना पार्टी 15 30073 वोटों से हार
17 भावना निर्दलीय 11 30077 वोटों से हार
18 पंकज शर्मा निर्दलीय 9 30079 वोटों से हार
19 हैदर अली निर्दलीय 9 30079 वोटों से हार
20 नित्या नंद सिंह राष्ट्रीय मानव पार्टी 8 30080 वोटों से हार
21 मुकेश जैन राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) 8 30080 वोटों से हार
22 संघानंद बुद्धा भीम सेना 8 30080 वोटों से हार
23 ईश्वर चंद भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी 4 30084 वोटों से हार

हैरानी की बात तो ये है कि तीन उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी कोई भी उम्मीदवार 150 वोटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया है। हालांकि 314 लोगों ने नोटा दबाया जो प्रवेश वर्मा, अरविंद केजरीवाल और संदीप दीक्षित के वोटों के बाद चौते नंबर पर आता है। 

10 वोट से कम वोट मिलने वाले उम्मीदवार
निर्दलीय उम्मीदवार पंकज शर्मा को 9 और हैदर अली को 9 वोट मिले हैं। वहीं राष्ट्रीय मानव पार्टी के उम्मीदवार नित्यानंद सिंह को 8 वोट मिले और राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्या) के उम्मीदवार मुकेश जैन को 8 वोट मिले। भीम सेना के उम्मीदवार संघानंद बुद्ध को भी 8 वोटों से ही संतुष्टि करनी पड़ी। वहीं भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ईश्वर चंद का साथ ईश्वर भी नहीं दे पाए और उन्हें नई दिल्ली सीट पर सबसे कम यानी मात्र 4 वोट मिले हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले सट्टा किंग ने बदली चाल, एग्जिट पोल से पहले जान लें किसकी बनेगी सरकार 

jindal steel jindal logo
5379487