Logo
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 6 जनवरी को वोटर लिस्ट जारी की गई। इसके बाद लगभग 89 हजार से ज्यादा मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड बनाकर या दुरुस्त करके लिस्ट में शामिल किया गया है।

Delhi Elections: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं। मतदान के लिए सभी लोगों को वोटर आईडी कार्ड की जरूरत पड़ती है। वोटर आईडी कार्ड के लिए 16 दिसंबर के बाद अचानक नए वोटर आईडी कार्ड बनवाने, पते में बदलाव करने और एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे विधानसभा क्षेत्र में वोट शिफ्टिंग के लिए लाखों आवेदन आए। इन आवेदनों पर कार्रवाई करने के बाद उन्हें वोटर लिस्ट जारी की गई। 

11 दिनों में बढ़े 89 हजार से ज्यादा मतदाता

बता दें कि 6 जनवरी को वोटर लिस्ट जारी की गई। उस समय दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 1,55,24,858 थी। हालांकि बहुत से लोगों ने 16 दिसंबर तक नए वोटर आईडी कार्ड बनवाने, पते में बदलाव करने या फिर अपना वोट शिफ्ट कराने के लिए आवेदन दिया था। उन लोगों के वोटर आईडा कार्ड को दुरुस्त करके वोटर लिस्ट में शामिल किया गया। 17 जनवरी को इसकी लिस्ट जारी की गई। इस दौरान मतदाताओं की संख्या में लगभग 89142 मतों की बढ़त हुई है, पहले मतदाताओं की जो संख्या 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 थी, वो बढ़कर 1 करोड़ 56 लाख 14 हजार हो गई है। 

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: किस पार्टी के कितने उम्मीदवार आपराधिक मामलों में घिरे? देखें आंकड़े

इन इलाकों में बढ़े सबसे ज्यादा वोट

6 जनवरी को वोटर लिस्ट जारी होने के बाद सबसे ज्यादा वोटर्स बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में बढ़े हैं। बुराड़ी में 6103 लोगों ने वोटर आईडी कार्ड बनवाए, तो वहीं दूसरे नंबर पर मुंडका विधानसभा क्षेत्र रहा, जहां 4927 वोट बढ़े और किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में 4910 नए मतदाता सूची में शामिल हुए।

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के वोट ज्यादा

जानकारी के अनुसार, 6 जनवरी से 17 जनवरी के बीच सभी विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर पुरुषों के मुकाबले महिला वोटर्स की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी है। इस दौरान लगभग 26,528 पुरुष मतदाता, तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 62,608 बढ़ी।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल के पानी में जहर के दावे पर सीएम नायब सैनी का पलटवार, कहा- आरोप लगाओ और भाग जाओ

5379487