Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद आम आदमी पार्टी का अंत तय माना जा रहा है। दिल्ली में जीत का दावा करने वाली आप को चुनाव में बुरी तरह पटखनी खाने को मिली है। इसके बाद अब आप के लिए एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। पहले तो सत्येंद्र जैन के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की गई। इसके बाद दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शीश महल मुद्दे पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अब आम आदमी पार्टी के 3 पार्षद पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
ट्रिपल इंजन की बनेगी सरकार?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में जैसे ही आम आदमी पार्टी हारी है, पार्टी का पतन शुरू हो गया है। उधर पंजाब में आप सरकार में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सीएम मान की सरकार और केंद्र सरकार के बीच तनातनी जारी है। अब दिल्ली की छोटी सरकार जिसे नगर निगम कहते हैं, उसमें भी आप की खटिया खड़ी होने वाली है। दिल्ली की छोटी सरकार पर भी जल्द ही भाजपा का कब्जा होने वाला है। आज आम आदमी पार्टी के 3 पार्षदों ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। यह इशारा काफी है कि अब दिल्ली में सिर्फ डबल इंजन की सरकार नहीं रहेगी, बल्कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की तैयारी है।
Prominent Personalities are joining BJP. @Virend_Sachdeva https://t.co/JoOUObyAXx
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 15, 2025
अगले महीने होने वाला है मेयर का चुनाव
आप के जिन 3 पार्षदों ने पार्टी छोड़ी है, उनमें एंड्रयूज गंज से अनीता बसोया, बदरपुर से निखिल चपराना और आरके पुरम के निगम पार्षद धर्मवीर शामिल हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने तीनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। बताते चलें कि मार्च के आखिरी में दिल्ली में मेयर का चुनाव होने वाला है। इस चुनाव से पहले अभी तक आप के 12 पार्षद भाजपा में शामिल हो चुके हैं, इससे साफ माना जा रहा है कि नगर निगम में अगला मेयर भाजपा का होने वाला है। इस तरह दिल्ली में डबल इंजन की सरकार से ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाएगी।
ये भी पढ़ें:- नए CM से सरप्राइज करना BJP की आदत: क्या दिल्ली में भी होगा वही खेल? पहली बार विधायक बने नेता भी CM रेस में