Logo
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच ओवैसी और अमानतुल्लाह के बीच मुस्लिम वोटर्स को साधने की होड़ लगी हुई है। असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर अमानतुल्लाह खान ने निशाना साधा है।

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सियासत गर्माती जा रही है। ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान और AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी के बीच सियासत तेज हो गई है। ओवैसी और अमानतुल्लाह के बीच मुस्लिम वोटर्स को साधने की होड़ लगी हुई है। हाल ही में एक जनसभा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी पर अमानतुल्लाह ने कड़े आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि असदुद्दीन ओवैसी भाजपा का समर्थन करते हैं और उनके लिए ही वोट मांग रहे हैं। 

शाहीन बाग में ओवैसी ने की थी जनसभा

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी हाल ही में ओखला विधानसभा सीट के शाहीन बाग इलाके में प्रचार करने के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि दोनों पार्टी एक ही सिक्के के पहलू हैं। वहीं इस जनसभा के बाद अमानतुल्लाह खान असदुद्दीन ओवैसी पर फायर होते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर आरोप लगाया कि ओवैसी भाजपा के समर्थन में हैं। वो दिल्ली में मुसलमानों के वोट बांटने और भाजपा को फायदा पहुंचाने के मकसद से चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए उसे हमदर्द समझकर वोट न करें।  

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली में गुजरात से आई पुलिस तो अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से पूछा, ये चल क्या रहा है?

दिल्ली दंगों के दौरान कहां था ओवैसी- अमानतुल्लाह खान

अमानतुल्लाह ने कहा कि 'मैंनें ओखला की जनता के लिए जेल तक का सामना किया है लेकिन अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटा। मैं हमेशा आप लोगों के लिए लड़ता रहा हूं। ये आज आकर आप सब लोगों से वोट मांग रहे हैं, ये दिल्ली दंगों के दौरान कहां थे? ओवैसी भाजपा का समर्थन कर रहे हैं और आपके वोट को भाजपा के हाथों में देने की साजिश कर रहे हैं। बता दें कि ओवैसी ने ओखला विधानसभा सीट पर AIMIM प्रत्याशी शिफा उर रहमान के पक्ष में वोट मांगे थे। इस दौरान वे अरविंद केजरीवाल पर भी हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि यहां के हालात बहुत खराब हैं। अगर अरविंद केजरीवाल इस इलाके में आएंगे, तो लोग उनपर चप्पलें बरसाएंगे। 

ये भी पढें- दिल्ली चुनाव के लिए मतदान शुरू: दिव्यांग और बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से डाले वोट, जानें क्या है पूरा मामला?

5379487