Logo
नोएडा शहर में चार दिवसीय वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी का 37वां संस्करण 20 से 23 फरवरी तक सेक्टर 33 स्थित शिवालिक पार्क में आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शनी में एलिसम, गजेनिया, लार्कस्पुर, गेंदा, वर्बेना और वायोला सहित कई तरह के फूलों का प्रदर्शन किया जाएगा।

Noida flower show February 2025: नोएडा शहर जल्द ही अपने वार्षिक फ्लावर शो के 37वें संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह चार दिवसीय आयोजन 20 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक नोएडा सेक्टर-33 स्थित शिवालिक पार्क में आयोजित किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण और शहर की फ्लोरीकल्चर सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस वर्ष के फ्लावर शो की थीम 'प्रयागराज के त्रिवेणी संगम' से प्रेरित होगी।  

काशी विश्वनाथ मंदिर का 30 फीट ऊंचा मॉडल बनेगा मुख्य आकर्षण

इस साल के शो में सबसे खास आकर्षण काशी विश्वनाथ मंदिर का 30 फीट ऊंचा मॉडल होगा, जिसे खास तौर पर विजिटर के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। यह मॉडल वाराणसी के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर की भव्यता और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएगा।  

सैकड़ों किस्म के फूलों की होगी प्रदर्शनी

फ्लावर शो में अलग-अलग प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें मुख्य रूप से ऐलिसम, एस्टर, ब्रेक कॉम, कैलेंडुला, डायन्थस, गजानिया, लार्कसपुर, गेंदा, नैस्टर्शियम, नेमेसिया, कैलिफोर्निया पॉपी, साल्विया, स्टॉक, वर्बेना और वायोला शामिल होंगे। इन फूलों की खुशबू और सुंदरता विजिट करने वालों को मंत्रमुग्ध कर देगी।  

80 से अधिक स्टॉल, बागवानी उत्पादों की बिक्री

फ्लावर शो में बागवानी प्रेमियों के लिए 80 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें विभिन्न नर्सरियों के साथ-साथ बागवानी उपकरण, मिट्टी के बर्तन, खाद और अन्य हर्बल एवं हॉर्टिकल्चर उत्पादों की बिक्री की जाएगी। इस आयोजन से बागवानी प्रेमियों को आवश्यक सामग्री खरीदने और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा।  

बच्चों के लिए विशेष कार्यशालाएं और स्ट्रीट प्ले का आयोजन

फ्लावर शो के दौरान स्कूली बच्चों के लिए विशेष कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें उन्हें पौधारोपण की तकनीकें और रसोई के कचरे से खाद बनाने के तरीके सिखाए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और हरित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इसके अलावा, सामाजिक मुद्दों पर आधारित स्ट्रीट प्ले (नुक्कड़ नाटक) का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।  

ये भी पढ़ें: दिल्ली का सीएम बनने के लिए दौड़ जारी, एक नाम सबको चौंका रहा, ज्योतिष भी बोले- इनके सितारे प्रबल

फूड स्टॉल भी बढ़ाएंगे शो की रौनक

फ्लावर शो में आने वाले आगंतुकों के लिए अलग-अलग प्रकार के फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जहां वे स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। इस शो में प्रकृति की सुंदरता के साथ-साथ स्वादिष्ट भोजन का संगम देखने को मिलेगा। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ वंदना त्रिपाठी ने बताया कि इस भव्य आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस शो में स्कूलों, कॉर्पोरेट ऑफिसों, कॉलेजों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (RWAs) को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

ये भी पढ़ें:- Delhi Politics: मंत्री पद को लेकर बीजेपी में घमासान, कोई काम नहीं कर सकेगी भाजपा, पूर्व सीएम आतिशी का दावा

5379487