Logo
उत्तर पूर्वी दिल्ली पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नंद नगरी से 50 लाख रुपये की हेरोइन के साथ एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को भी गिरफ्तार किया है, जिसके पास से कई चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं।

Delhi Police Drug Smuggler Arrest: दिल्ली पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड ने नंद नगरी इलाके में ड्रग तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 50 लाख रुपये की हेरोइन बरामद हुई। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 31 वर्षीय नितिन के रूप में हुई है, जो नंद नगरी का रहने वाला है।  

पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान हुआ खुलासा

डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस की टीम इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थी, तभी ई-2 ब्लॉक, नंद नगरी में एक संदिग्ध युवक को स्कूटी पर जाते हुए रोका गया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 295.45 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नंद नगरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे हिरासत में ले लिया।  

पहले भी दर्ज हैं आपराधिक मामले 

पूछताछ में नितिन ने कबूला कि वह काफी समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल है। पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि गाजियाबाद के विजयनगर थाने में भी उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि नितिन किन-किन लोगों के साथ मिलकर ड्रग तस्करी का कारोबार चला रहा था और इसके पीछे किसी बड़े नेटवर्क का हाथ है या नहीं।  

ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार: चोरी की चार दोपहिया वाहन बरामद

उत्तर-पूर्वी दिल्ली की एएटीएस (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड) ने ज्योति नगर इलाके में एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया, जो लंबे समय से वाहन चोरी और लूटपाट की वारदातों में संलिप्त था। डीसीपी आशीष मिश्रा ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय शाहरुख के रूप में हुई है।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया कि एएटीएस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ज्योति नगर इलाके में एक व्यक्ति चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त में संलिप्त है। इसके बाद पुलिस टीम ने लोनी इलाके से उसे गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर एक स्कूटी और तीन मोटरसाइकिल बरामद की गईं, जो अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई थीं।  

आरोपी पेशेवर अपराधी, 8 मामलों में पहले से वांछित

डीसीपी ने बताया कि शाहरुख एक पेशेवर अपराधी है और उसके खिलाफ लूट, स्नैचिंग और वाहन चोरी के आठ मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी का कोई गिरोह है या वह अकेले ही वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।  

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एलजी को लिखी चिट्ठी, दिल्ली में आयुष्मान योजना जल्द लागू करने की मांग

पुलिस की अपील: सतर्क रहें, संदिग्ध गतिविधियों की दें सूचना

दिल्ली पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि अगर किसी को वाहन चोरी या ड्रग्स से संबंधित कोई जानकारी मिलती है, तो वह तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। पुलिस की यह सफल कार्रवाई ड्रग्स और चोरी के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली: वैलेंटाइन डे पर बॉयफ्रेंड ने होटल में लगाई फांसी, गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताई ये बात!

5379487