Rouse Avenue Court Naresh Balyan hearing: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता नरेश बाल्यान से जुड़े मकोका (MCOCA) मामले के एक आरोपी रितिक पीटर के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने के संबंध में फैसला सुरक्षित रख लिया है। स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत ने रितिक पीटर के खिलाफ संज्ञान लेने के मामले में 24 फरवरी 2025 को अपना फैसला सुनाने का आदेश दिया है।
मकोका (MCOCA) मामले पर दिल्ली पुलिस का बयान
सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि मकोका मामले में नरेश बाल्यान से जुड़े मामलों की जांच अभी जारी है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि वह 24 फरवरी तक मामले के अन्य आरोपियों रोहित ऊर्फ अन्ना और सचिन चिकारा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर देगी। वर्तमान में, नरेश बाल्यान के साथ इन दोनों आरोपियों को भी हिरासत में रखा गया है।
नरेश बाल्यान की जमानत याचिका
राऊज एवेन्यू कोर्ट ने नरेश बाल्यान की जमानत याचिका पहले ही खारिज कर दी थी। इसके बाद नरेश बाल्यान ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जो अभी लंबित है। इस मामले में उनकी स्थिति को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली का सीएम बनने के लिए दौड़ जारी, एक नाम सबको चौंका रहा, ज्योतिष भी बोले- इनके सितारे प्रबल
मकोका मामले में चार्जशीट
दिल्ली पुलिस ने मकोका से जुड़े मामले में रितिक पीटर के खिलाफ लगभग 300 पेजों की चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट मकोका की धारा 3 के तहत दाखिल की गई है। इस चार्जशीट में रितिक पीटर के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बता दें कि 4 दिसंबर 2024 को वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को जमानत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मकोका मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया था।
गैंगस्टर कपिल सांगवान और नरेश बाल्यान का विवाद
इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नरेश बाल्यान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था, जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और नरेश बाल्यान के बीच बातचीत हो रही थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह बातचीत 2023 में हुई थी। कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है। वह पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में ही है। कपिल सांगवान और नरेश बाल्यान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Delhi Politics: मंत्री पद को लेकर बीजेपी में घमासान, कोई काम नहीं कर सकेगी भाजपा, पूर्व सीएम आतिशी का दावा
कपिल सांगवान के क्रिमिनल एक्ट
कपिल सांगवान पर कई गंभीर अपराधों का आरोप है, जिनमें हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड और बल्लू पहलवान तथा बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या के मामलों का मास्टरमाइंड होना शामिल है। दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया कि नरेश बाल्यान और कपिल सांगवान के बीच आपराधिक संबंध हैं, जो इस मामले के अहम पहलुओं में से एक है।