Logo
ACB की टीम AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। यह जांच दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) के प्रमुख सचिव द्वारा मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र के बाद शुरू की गई है।

Arvind Kejriwal and ACB latest news: दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। इस बीच, भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो (ACB) की टीम AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। यह जांच दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) के प्रमुख सचिव द्वारा मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र के बाद शुरू की गई है। पत्र में AAP के विधायकों को कथित रूप से रिश्वत देने के आरोपों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।  

AAP का BJP पर MLA खरीद-फरोख्त का आरोप

AAP ने BJP पर आरोप लगाया है कि वह उसके विधायकों और उम्मीदवारों को पार्टी छोड़ने के लिए लालच दे रही है। AAP MLA उम्मीदवार अवध ओझा ने कहा कि 10-15 विधायकों ने बताया है कि उन्हें बीजेपी से ऑफर मिले हैं। वहीं, AAP विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि BJP हमारे विधायकों और उम्मीदवारों को लुभाने की कोशिश कर रही है, लेकिन हमने अरविंद केजरीवाल को आश्वासन दिया है कि हम किसी भी कीमत पर नहीं झुकेंगे। AAP बहुमत से सरकार बनाएगी।

AAP उम्मीदवार को मिला 15 करोड़ का ऑफर?

AAP उम्मीदवार विनय मिश्रा ने चौंकाने वाला दावा किया कि गली-गलौज पार्टी के एक सदस्य ने उन्हें 15 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव परिणाम से पहले उनकी पार्टी में शामिल हो जाता, तो मुझे 15 करोड़ मिलते और अगर मैं किसी और को भी साथ लाता, तो मुझे मंत्री पद दिया जाता। जब सर्वे उनके पक्ष में हैं, तो फिर वे हमें क्यों बुला रहे हैं? इसका मतलब सर्वे गलत हैं।

AAP की बैठक: अरविंद केजरीवाल ने दिया सतर्क रहने का निर्देश

AAP के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने बताया कि अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में AAP के सभी उम्मीदवारों और विधायकों की बैठक हुई, जिसमें रिपोर्ट दी गई कि पार्टी 50 सीटें जीत रही है। 6-7 सीटों पर कड़ा मुकाबला है। गोपाल राय ने BJP पर 'ऑपरेशन लोटस' चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे साइकोलॉजिकल दबाव बनाने के लिए एग्जिट पोल के जरिए माहौल बना रहे हैं। लेकिन उनकी बेचैनी से असलियत सामने आ रही है। हमारे उम्मीदवारों को मंत्री पद का लालच देकर तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

AAP ने जारी किए कॉल के नंबर, BJP पर लगाया षड्यंत्र का आरोप

AAP सांसद संदीप पाठक ने दावा किया कि हमारे कई नेताओं को फोन आए हैं। हमने वे नंबर भी सार्वजनिक कर दिए हैं, जिससे कॉल किए गए। यह सब BJP के चुनावी प्रबंधन का हिस्सा है। जब वोटों की गिनती पर ध्यान होना चाहिए, तब BJP इस तरह की साजिशें कर रही है। 

सावधान रहें, कॉल्स को न करें रिसीव- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मंत्री और AAP नेता मुकेश अहलावत ने बैठक के बाद कहा कि अरविंद जी ने सभी उम्मीदवारों को सतर्क रहने के लिए कहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब एग्जिट पोल BJP को 50 सीटें दे रहे हैं, तो फिर वे हमारे उम्मीदवारों को फोन क्यों कर रहे हैं? इसका मतलब हम जीत रहे हैं। उन्होंने हमसे कहा कि किसी भी तरह के प्रलोभन में न आएं और पूरी मजबूती से पार्टी के साथ खड़े रहें।

ये भी पढ़ें: Delhi Election Result: दिल्ली में किसके सिर सजेगा जीत का ताज? घर बैठे लाइव नतीजे देखने के लिए जानें टाइम और डेट 

क्या दिल्ली में फिर लौटेगा 'ऑपरेशन लोटस'?

दिल्ली में चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले जिस तरह के आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं, उसने राजनीति को गर्मा दिया है। इससे पहले भी कई राज्यों में 'ऑपरेशन लोटस' के तहत विधायकों को तोड़कर सरकार गिराने के आरोप लग चुके हैं। अब देखना यह होगा कि दिल्ली में मतगणना के बाद सियासी समीकरण क्या मोड़ लेते हैं।

ये भी पढ़ें: रिजल्ट से पहले फंसे केजरीवाल और संजय सिंह: अब होने वाला है असली खेला, बीजेपी सेक्रेटरी ने LG को लिखा पत्र

jindal steel jindal logo
5379487