दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। आप मुखिया न दिल्ली के सीएम बन पाए और न ही वो अपनी सीट बचा सके। इसी बीच केजरीवाल ने कल यानी 11 फरवरी को पंजाब के सभी विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक दिल्ली के कपूरथला हाउस (पंजाब के सीएम का आधिकारिक आवास) में होगी। इसके लिए सभी विधायकों को जानकारी दे दी गई है और उन्हें अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें-Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम मोदी ने बच्चों को दिए Exam Tips, अच्छे लीडरशिप पर भी दी खास सीख
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप मुखिया अरविंद केजरीवाल ने यह बैठक कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के उस बयान के बाद बुलाई गई। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि आम आदमी पार्टी के करीब 30 विधायक कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं। प्रताप सिंह के अलावा पंजाब के कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी आप विधायकों के अपनी पार्टी के संपर्क में होने की बात कही थी। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल टेंशन में है और वह बैठक में सभी विधायकों से इस मुद्दे को लेकर बात करना चाहते हैं।
हालांकि, आम आदमी पार्टी पहले से BJP पर आरोप लगाती रही है कि पंजाब में 'ऑपरेशन लोटस' के तहत AAP के विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाती रही है। लेकिन इस बार कांग्रेस के नेताओं ने AAP विधायकों के संपर्क में होने का दावा किया है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी की मुश्किलें दिल्ली के बाद पंजाब में भी बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में आज से होगा गर्मी का एहसास, 28 °C तक पहुंचेगा अधिकतम तापमान