Logo
Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी भाजपा पर आरोप लगा रही है कि वे उनके उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर अरविंद केजरीवाल ने एग्जिट पोल्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'अगर दिल्ली में 55 सीटें मिल रही हैं, तो हमारे उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?'

Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ और उसके बाद एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए। कुछ एग्जिट पोल्स का कहना है कि दिल्ली में भाजपा जीत रही है। एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में भाजपा को 42 से 50 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी को 18 से 25 सीटें और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं इन एग्जिट पोल्स को लेकर राजनीति तेज है। आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है, तो वहीं भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए मनोहर कहानियां बताया है।

एग्जिट पोल्स हमेशा गलत साबित होते हैं - AAP

आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि एग्जिट पोल्स उनकी पार्टी के लिए हमेशा गलत साबित हुए हैं और दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है। वहीं भाजपा का कहना है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी और जमानत पर जेल से बाहर अरविंद केजरीवाल फिर से जेल जाएंगे। वहीं अब आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें भाजपा की तरफ से फोन कॉल्स आ रहे हैं और उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए 15-15 करोड़ देने का लालच दिया जा रहा है। 

इस पर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 'कुछ एजेंसियां कह रही हैं कि गाली गलौज पार्टी को दिल्ली में 55 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। वहीं बीती शाम हमारे 16 से ज्यादा उम्मीदवारों के पास आप छोड़ने के लिए और भाजपा में शामिल होने के लिए हर एक को 15-15 करोड़ देने के लिए कहा जा रहा है। अगर इनकी 55 सीटें आ रही हैं, तो इन्हें हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है। इससे जाहिर है कि ये फर्जी सर्वे कराए गए हैं, ताकि माहौल बना कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके लेकिन हमारा एक भी उम्मीदवार नहीं टूटेगा।'

भाजपा का पलटवार

वहीं भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए इन बयानों को मनोहर कहानियां बताया है। दिल्ली भाजपा के आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा गया कि 'महाठग साहब आपकी मनोहर कहानियां और ड्रामेबाजी से सभी लोग वाकिफ हैं और आरोप लगाने के बाद आपको माफी मांगना भी बहुत पसंद है। अब आपकी ये स्क्रिप्ट पुरानी हो चुकी है। बस थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए क्योंकि 8 फरवरी को 'आपदा' दिल्ली से हमेशा के लिए जाने वाली है।'

ये भी पढ़ें: Delhi Vote Count: दिल्ली में मतदान के बाद कहां-कहां होगी काउंटिंग, 11 जिलों में बने 19 मतगणना केंद्र

इन नेताओं के पास आए कॉल्स

आप उम्मीदवार मुकेश अहलावत का कहना है कि उनके पास 15 करोड़ लेकर पार्टी में शामिल होने के लिए फोन कॉल आया। उन्होंने इस नंबर का स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट किया कि 'मैं मर जाऊंगा लेकिन अरविंद केजरीवाल जी का साथ नहीं छोड़ूंगा। मुझे इस नंबर सो फोन आया और इन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है और आपको मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ रुपए भी देंगे। आप छोड़ कर भाजपा में आ जाओ।'

Tweet of AAP Leader Mukesh Ahlawat
आप नेता मुकेश अहलावत का पोस्ट।

वहीं आप उम्मीदवार विनय मिश्रा ने कहा कि उनके पास भी मंत्री पद और 15 करोड़ रुपए के लिए ऑफर आया है। विनय ने कहा कि चाहे 15 करोड़ का ऑफर दें और चाहे 15 हजार करोड़ का, मैं आप छोड़कर भाजपा में कभी नहीं जाऊंगा। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अंजना पर्चा ने भी कहा कि उनके पास 15 करोड़ रुपए देने के लिए फोन कॉल आया। हालांकि उनकी कोशिश नाकाम रही। मुझे चाहे कुछ भी हो लेकिन मैं अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोड़ूंगी। 

इसके अलावा आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अंजना पर्चा ने भी कहा कि उनके पास 15 करोड़ रुपए देने के लिए फोन कॉल आया। हालांकि उनकी कोशिश नाकाम रही। मुझे चाहे कुछ भी हो लेकिन मैं अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोड़ूंगी। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में पुलिस का बड़ा एक्शन: 35 हजार से ज्यादा लोगों को पकड़ा, करोड़ों की अवैध सामग्री बरामद, 1098 FIR दर्ज

jindal steel jindal logo
5379487