Logo
दिल्ली को अगले 10 दिनों के भीतर नया मुख्यमंत्री मिल सकता है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि, बीजेपी की जीत के बाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा ने बयान दिया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली को अगले 10-15 दिनों में नया सीएम मिल जाएगा।

Delhi BJP New CM : दिल्ली में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद अब सीएम फेस को लेकर मंथन शुरू हो गया है। खबरों की मानें, तो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों शीर्ष नेताओं के बीच बैठक चल रही है। जिसमें दिल्ली की नई सरकार की रूपरेखा पर चर्चा की जा सकती है और इस बात को लेकर भी चर्चा हो सकती है कि दिल्ली का अगला सीएम किसे बनाया जाएगा। हालांकि, सीएम की रेस में अरविंद केजरीवाल को मात देने वाले प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है।

आज शाम को नए विधायकों के साथ बैठक करेंगे बीजेपी अध्यक्ष सचदेवा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली  बीजेपी अध्यक्ष सचदेवा आज यानी रविवार शाम सभी 48 विधायकों से मिलेंगे और उन्हें जीत की बधाई देंगे। इसके बाद सभी विधायकों से आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी। इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ शपथ ग्रहण को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि दिल्ली का सीएम चुनने का निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। हालांकि, अभी शपथ ग्रहण की तारीख तय नहीं हुई है। 

दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार का भव्य होगा शपथ ग्रहण समारोह

दिल्ली की सत्ता में बीजेपी ने 27 साल बाद जीत हासिल की है। इस जीत का इंतजार पार्टी नेता दशकों से कर रहे थे। ऐसे में  पार्टी नेताओं का कहना है कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भी भव्य होगा। इसलिए थोड़ा समय लिया जा रहा है। कार्यक्रम में एनडीए नेताओं को बुलाया जा सकता है। इसके साथ ही सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत कर सकते हैं।

दिल्ली को 10-15 दिनों में मिल जाएगा नया सीएम

बता दें कि बीजेपी की जीत के बाद शनिवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा ने कहा था कि दिल्ली को अगले 10-15 दिनों में नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। उन्होंने ये भी कहा था कि पार्टी में सीएम के चयन को लेकर एक पूरी प्रक्रिया का पालन करना होता है। हमारे पास सामूहिक नेतृत्व है और मुख्यमंत्री का चयन एक प्रक्रिया के तहत ही किया जाएगा। 
 

ये भी पढ़ें- सुवेंदु अधिकारी का बड़ा बयान

jindal steel jindal logo
5379487