Logo
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सेल ने 2 दर्ज केस में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, जो 5 मामलों में भगोड़ा घोषित हो चुका था। चलिए बताते हैं कैसे हत्थे चढ़ा अपराधी।

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुजरात से एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 2 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। अपराधी अभी तक 5 मामलों में भगोड़ा घोषित हो चुका था, लेकिन पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी वह हत्थे नहीं चढ़ रहा था। लेकिन आखिरकार दिल्ली क्राइम ब्रांच की आईएससी टीम ने भगोड़े के दबोच लिया है।

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपराध शाखा की आईएससी टीम ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। वह 25 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा था। इनमें 13 मामले दिल्ली के थे। पांच मामलों में इसे भगौड़ा घोषित किया जा चुका था। आरोपी अनुज उर्फ अंतू निवासी सीलमपुर गुजरात के कच्छ इलाके में छिपा हुआ था। पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच तीन राज्यों में इसका पीछा कर रही थी। छह महीने की कड़ी मेहनत के बाद इस तक पहुंचा जा सका। यह बदमाश 2022 से फरार चल रहा था। हालांकि कुछ मामलों में यह पहले गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

गैर जमानती वारंट भी जारी

लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद इसने दिल्ली छोड़ दी थी और राजस्थान में रहने लगा था। वहां इसने एक रेस्तरां में काम करना शुरू कर दिया। बाद में पुलिस के डर से यह कच्छ, गुजरात चला गया था। आरोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल बेहद सीमित करता था। अगर मजबूरी वश करना पड़ता था तो निवास स्थान से 100 किलोमीटर दूर जाकर परिवार के सदस्यों को फोन करता था। सत्यापन के दौरान पता चला कि इसे सीलमपुर, भजनपुरा और न्यू उस्मानपुर थाने के पांच लूट मामलों में भगौड़ा घोषित किया जा चुका था। पांच मामलों में इसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किए गए। 

ये भी पढ़ें:- जानें कौन था सोनू मटका: 8वीं पास मोटर मैकेनिक पुलिस के लिए बना सिरदर्द, दिल्ली के डबल मर्डर केस से हुआ आरोपी का अंत

jindal steel jindal logo
5379487