Swati Maliwal news: आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमलावर रुख अपनाने वाली राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मंगलवार को एक नया आरोप लगाते हुए दावा किया कि गरीबों और झुग्गीवासियों के लिए बनाए गए हजारों फ्लैट प्रचार की राजनीति की भेंट चढ़ गए। उन्होंने एक वीडियो जारी कर दिखाया कि कैसे ये फ्लैट अब खंडहर में तब्दील हो चुके हैं।
झुग्गीवासियों के लिए बने 50,000 फ्लैट अब खंडहर
मालीवाल ने बताया कि केंद्र और दिल्ली सरकार की संयुक्त योजना के तहत झुग्गीवासियों के लिए करीब 50,000 फ्लैट बनाए गए थे। इन फ्लैटों का निर्माण 2007 से 2012 के बीच जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीकरण मिशन (JNNURM) योजना के तहत किया गया था। लेकिन इनका वितरण नहीं हो पाया, और अब ये जर्जर अवस्था में पहुंच चुके हैं।
केजरीवाल सरकार पर लगाया प्रचार की भूख का आरोप
स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार चाहती थी कि इस योजना का नाम बदलकर 'मुख्यमंत्री आवास योजना' किया जाए और फ्लैट उन्हीं के नाम से वितरित किए जाएं। इसी वजह से इन फ्लैटों को गरीबों में बांटा नहीं गया, जिससे सरकार के हजारों करोड़ रुपये बर्बाद हो गए और गरीबों को उनका हक नहीं मिला।
'फ्लैट गरीबों को देने के बजाय राजनीति खेली गई'
अपने वीडियो में मालीवाल ने कहा कि पिछले 10 सालों में केवल 4,000 फ्लैट आवंटित किए गए हैं, जबकि 48,000 फ्लैट अभी भी खाली पड़े हैं। प्रचार की भूख में सरकार ने इन फ्लैटों को आवंटित ही नहीं किया और आज ये खंडहर में बदल चुके हैं। गरीबों के लिए बने घरों को खड़ा-खड़ा सड़ने दिया गया।
दिल्ली में 50,000+ शानदार फ्लैट झुग्गी वालों के लिए बनकर तैयार हुए। केंद्र सरकार-दिल्ली सरकार की भागीदारी से JNNURM स्कीम में गरीब लोगों को फ्लैट मिलने थे।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 4, 2025
केजरीवाल जी चाहते थे इस स्कीम का प्रचार उनके नाम से हो और योजना को “मुख्यमंत्री आवास योजना” नाम देकर फ्लैट बाँटे जाएँ।… pic.twitter.com/IalcL0OwW8
झुग्गीवासियों को उनके हक के घर नहीं मिले
स्वाति मालीवाल ने कहा कि झुग्गीवासियों को उनके अधिकार के घर नहीं मिल पाए, और आज भी वे खस्ताहाल इलाकों में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग गंदे पानी, टूटी सड़कों, सीवर की बदहाली और बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जिंदगी काट रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: दिल्ली में आचार संहिता की उड़ी धज्जियां, कई जगह हाई वोल्टेज ड्रामा, सीएम आतिशी पर FIR दर्ज
भगवान भी आपको माफ नहीं करेगा, केजरीवाल जी
मालीवाल ने वीडियो में सीधा हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने गरीबों को मकान देने के बजाय केवल प्रचार करने में रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि ये चाहते हैं कि गरीब लोग हमेशा कूड़ेदान में रहें, ताकि वे अपने राजनीतिक फायदे के लिए उनका इस्तेमाल कर सकें। अरविंद केजरीवाल जी, सुधर जाओ। इस काम के लिए आपको भगवान भी माफ नहीं करेगा।
राजनीतिक विवाद तेज, AAP की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं
मालीवाल के इस बयान के बाद राजनीतिक विवाद तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी की ओर से इस पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस पहले से ही केजरीवाल सरकार पर गरीब विरोधी नीतियों का आरोप लगाती रही हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में आम आदमी पार्टी क्या जवाब देती है।