Logo
Delhi Jal Board: दिल्ली के कई इलाकों में रहने वाले लोगों को 27 और 28 जनवरी को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड ने इस संबंध में जानकारी दी है और साथ ही ये भी कहा है कि आपात स्थितियों में टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे। 

Delhi Jal Board: दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। इस बार दिल्ली की डेढ़ दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में 27 और 28 जनवरी को पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बूस्टर पंपिंग स्टेशनों और भूमिगत जलाशयों की सालाना सफाई के कारण 27 और 28 जनवरी 2025 को दो दिनों के लिए जल आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं जल संकट से बचने के लिए दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से टैंकर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए अलग-अलग इलाकों में कंट्रोल रूम, हेल्पलाइन नंबर और वॉटर इमरजेंसी केंद्रों पर कॉल करके पानी के टैंकर मंगाए जा सकते हैं। 

दिल्ली के इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत

दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि है कि पानी की कटौती से प्रभावित इलाकों के लोग दिल्ली जल बोर्ड के कंट्रोल रूम और हल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके पानी के टैंकर मंगवा सकते हैं। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, 27 और 28 जनवरी को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। 27 जनवरी को दिल्ली के खिचड़ीपुर, त्रिलोक पुरी, नजफगढ़, हरि नगर बीपीएस, जनकपुरी बीपीएस, चिल्ला डीडीए फ्लैट्स, नवीन पैलेस, झिलमिल, सैनिक एंक्लेव 1 और 2, कृष्णा विहार, सरस्वती कुंज, गोपाल नगर, नंदा एन्क्लेव और सूर्य कुंज समेत आसपास के अन्य इलाकों में पानी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वहीं 28 जनवरी को जनकपुरी बीपीएस, राजौरी गार्डन बीपीएस, कालयूनस और इसके आसपास के इलाकों में पानी नहीं आएगा। 

इन नंबरों पर कॉल कर मंगा सकते हैं टैंकर

जल संकट से बचने के लिए दिल्ली जल बोर्ड की ओर से पानी की आपूर्ति के लिए टैंकरों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पानी की आवश्यकता के लिए विभिन्न वाटर इमरजेंसी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है। नजफगढ़ में वॉटर इमरजेंसी केंद्र का नंबर 8572955818, नांगलोई में 8572955817 और 8572955819 पर संपर्क करके पानी का टंकर मंगवाया जा सकता है। वहीं मंडावली के लिए 22787122 और जगरती के लिए 22974849, 22974297 इन नंबरों पर कॉल करके पानी मंगवाया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के इन इलाकों में बूंद-बूंद पानी को तरसते हैं लोग, महीनों करना पड़ता है इंतजार

jindal steel jindal logo
5379487